बुधवार यानी 8 फरवरी आज पीएम मोदी दोपहर तीन बजे संसद (Parliament) में विपक्ष के सवालों का जवाब देंगे. मंगलवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान संसद में जोरदार बहस हुई. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से लेकर टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा तक ने अडानी को लेकर सरकार को घेरा. राहुल गांधी ने ने संसद में सरकार को अडानी के मुद्दे पर घेरा.
ये भी पढ़ें-Rahul Gandhi: सीएम योगी की भाषा पर दिए बयान से भड़की बीजेपी कहा- माफी मांगे राहुल गांधी
राहुल ने प्रधानमंत्री पर क्या आरोप लगाए
संसद (Parliament) में चर्चा के दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक के बाद एयरपोर्ट से लेकर विदेशी ठेकों और विदेशी दौरों का जिक्र कर आरोप लगाया कि पीएम मोदी अडानी समूह को फायदा पहुंचने के लिए काम करते रहे हैं. राहुल गांधी ने अडानी का नाम लेकर पूछा की अडानी का PM Modi से क्या रिश्ता है? कांग्रेस सांसद ने हिंडनबर्ग रिपोर्ट से लेकर नियम बदल अडानी को एयरपोर्ट और दूसरे ठेके दिए जाने तक के आरोप लगाए. राहुल गांधी ने कहा कि अग्नीवीर योजना सेना से नहीं बल्कि RSS और गृह मंत्रालय द्वारा लाई गई है. राहुल गांधी के भाषण के दौरान सत्ता पक्ष की ओर से काफी रोक-टोक भी हुई. उम्मीद है कि आज प्रधानमंत्री संसद (Parliament) में राहुल गांधी के अडानी और उनके संबंधों को लेकर पूछे गए सवालों के साथ ही विपक्ष के लगाए सभी आरोपों पर पलटवार करेंगे.
बजट सत्र में अबतक क्या हुआ
आपको बता दें कि, संसद (Parliament) का बजट सत्र 31 जनवरी को दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण से हुई थी.1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश किया. फिर 2,3 और 6 फरवरी को सदन अडानी समूह पर आई रिपोर्ट के चलते नहीं चल सकी. विपक्ष इस दौरान अडानी और चीन पर चर्चा की मांग करता रहा. मंगलवार को सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच गतिरोध खत्म होने के बाद लोक सभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा शुरू हुई थी.