Sunday, July 6, 2025

त्रिनिदाद दौरे में पीएम मोदी को मिला खास आतिथ्य, पत्तल पर परोसा गया खाना

- Advertisement -

PM Modi Trinidad : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय त्रिनिदाद और टोबैगो दौरे पर हैं. शुक्रवार (4 जुलाई, 2025) को वहां उनके सम्मान में रात्रि भोज रखा गया. इस दौरान उन्हें खाने के लिए एक खास पत्ते सोहारी पर भोजन परोसा गया. इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि यह पत्ता उनकी संस्कृति के लिए बहुत खास है. उन्होंने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें भी शेयर कीं, जिनमें वे त्रिनिदाद और टोबैगो की प्रधानमंत्री के साथ खाना खाते दिख रहे हैं.

PM Modi eating food on Trinidad Sohari leaf
PM Modi eating food on Trinidad Sohari leaf

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सोहारी पत्ता त्रिनिदाद और टोबैगो के लोगों के लिए, खासकर भारतीय मूल के लोगों के लिए बहुत खास है. यहां त्योहारों और खास कार्यक्रमों में इसी पत्ते पर खाना परोसा जाता है. यह पत्ता एक उष्णकटिबंधीय पौधे से आता है, जो भारत के केले के पौधे जैसा होता है. भारतीय मूल के लोग अब भी खास मौकों पर पत्ते पर खाना खाने की परंपरा को निभा रहे हैं.

पीएम मोदी की राणा मोहीप से हुई मुलाकात
डिनर के दौरान प्रधानमंत्री की मुलाकात राणा मोहीप से हुई. उन्होंने कुछ साल पहले महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर ‘वैष्णव जन तो’ भजन गाया था. पीएम मोदी ने कहा कि राणा मोहीप को भारतीय संगीत और संस्कृति से गहरा लगाव है. डिनर के दौर उन्होंने ने त्रिनिदाद और टोबैगो की प्रधानमंत्री को अयोध्या के राम मंदिर की एक प्रतिकृति भेंट की. इसके साथ ही उन्होंने सरयू नदी और प्रयागराज में इस साल हुए महाकुंभ का पवित्र जल भी भेंट किया.

1999 के बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली द्विपक्षीय यात्रा
पीएम मोदी ने कहा कि ये उपहार भारत और त्रिनिदाद-टोबैगो के बीच गहरे सांस्कृतिक और आध्यात्मिक संबंधों का प्रतीक हैं. उनकी यह यात्रा 1999 के बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली द्विपक्षीय यात्रा थी. इससे पहले गुरुवार को त्रिनिदाद और टोबैगो की प्रधानमंत्री कमला प्रसाद बिसेसर ने पीएम मोदी का स्वागत पिआर्को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर किया. यहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर और पारंपरिक स्वागत मिला. कई कैबिनेट मंत्री और सांसद भी प्रधानमंत्री का स्वागत करने पहुंचे थे.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news