Monday, April 28, 2025

पाकिस्तान ने भारत के विमानों के लिए बंद किया एयरस्पेस,भारत आने वाली फ्लाइट को लगेगा इतना लंबा चक्कर

Pakistan Airspace :  पाकिस्तान द्वारा भारतीय एयरलाइन्स के लिए अपना हवाई क्षेत्र बंद करने पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री के राम मोहन नायडू ने कहा कि सरकार स्थिति की समीक्षा कर रही है और उसके बाद ही कोई निर्णय लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि वे इस मुद्दे का समाधान खोजने के लिए विभिन्न एयरलाइन्स कंपनियों से चर्चा कर रहे हैं. ऐसी आशंका है कि एयरलाइन्स कंपनियां हवाई किराए में बढ़ोतरी कर सकती हैं.

Pakistan Airspace  : पहलगाम हमले के बाद बढ़ा तनाव

22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष पर्यटक मारे गए थे. इस हमले का आरोप पाकिस्तान समर्थित टीआरएफ पर है. इसके चलते भारत सरकार ने सख्त कदम उठाते हुए पाकिस्तान के साथ सिंधु जल संधि को निलंबित कर दिया. इस पर पाकिस्तान ने भारतीय एयरलाइन्स कंपनियों के लिए अपना हवाई क्षेत्र बंद कर दिया. इसका असर यह होगा कि अब विदेश जाने वाली भारतीय एयरलाइन्स कंपनियों के विमानों को लंबा चक्कर लगाना पड़ेगा. इससे समय भी बढ़ेगा और लागत भी बढ़ने की संभावना है.

क्या कहना है सरकार का ?

अब नागरिक उड्डयन मंत्री नायडू ने कहा कि ‘हमें स्थिति को समझकर निर्णय लेने की जरूरत है. सरकार स्थिति की समीक्षा कर रही है. अगर हवाई किराए में भारी बढ़ोतरी होती है तो सरकार इस पर जरूर गौर करेगी. अभी हम स्थिति पर नजर रख रहे हैं. नायडू ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा सरकार के लिए सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है. एविएशन एनालिटिक्स फर्म सिरियम के आंकड़ों के मुताबिक, भारतीय एयरलाइंस 6,000 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय उड़ानें संचालित करती हैं. हर हफ्ते करीब 800 उड़ानें उत्तरी अमेरिका, ब्रिटेन, यूरोप और मध्य पूर्व के लिए संचालित होती हैं. इंडिगो ने शुक्रवार को कहा कि उसकी करीब 50 अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को अब लंबा रास्ता अपनाना पड़ेगा, जिसकी वजह से उन्हें अपने शेड्यूल में बदलाव करना पड़ेगा.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news