Thursday, January 29, 2026

हर 8 मिनट में 1 बच्चा लापता… SC चिंतित, सरकार को 9 दिसंबर तक का टाइम दिया

नई दिल्ली: देशभर में लापता बच्चों (Missing Children) के मामले पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने फिर चिंता जताई है. जस्टिस बीवी नागरत्ना (Justice BV Nagarathna) ने कहा है कि लापता बच्चों का मामला गंभीर मुद्दा है. सुप्रीम कोर्ट ने एक न्यूज रिपोर्ट पर चिंता व्यक्त की.

रिपोर्ट में दावा किया गया था कि देश में हर 8 मिनट में एक बच्चा लापता हो जाता है. कोर्ट ने इसे एक गंभीर मुद्दा बताया. सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को 9 दिसंबर तक समय दिया. मामले में एक नोडल अधिकारी नियुक्त करने का समय दिया. जस्टिस बीवी नागरत्ना और जस्टिस आर महादेवन की पीठ ने कहा कि देश में गोद लेने की प्रक्रिया जटिल है और केंद्र से इस प्रक्रिया को सरल बनाने को कहा है.

Latest news

Related news