Thursday, April 24, 2025

अब नहीं लगा सकेंगे सांसद शपथ Oath के दौरान नारे, स्पीकर ओम बिरला ने बदले लोकसभा के नियम

नई दिल्ली। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने संसद सदस्यों के लिए शपथ Oath लेने के नियमों में संशोधन किया है, जिससे उन्हें सदन के सदस्यों के रूप में शपथ के दौरान कोई भी टिप्पणी जोड़ने से रोक दिया गया है. यह बदलाव 24 और 25 जून को 18वीं लोकसभा के लिए शपथ के दौरान कई सदस्यों की तरफ से नारे लगाए जाने की प्रतिक्रिया में आया है। सदन के कामकाज से जुड़े विशिष्ट मामलों का प्रबंधन करने के लिए ‘अध्यक्ष की तरफ से निर्देशों’ के भीतर ‘निर्देश 1’ में एक नया खंड जोड़ा गया है, जो स्पष्ट रूप से मौजूदा नियमों द्वारा कवर नहीं किया गया है।

Oath का नया संशोधन क्या कहता है?

‘निर्देश 1’ में संशोधन के अनुसार, नए खंड 3 में कहा गया है कि एक सदस्य निर्धारित प्रपत्र में उपसर्ग या प्रत्यय के रूप में किसी भी शब्द या अभिव्यक्ति का उपयोग किए बिना शपथ या प्रतिज्ञान लेगा और उसकी सदस्यता लेगा।

कई सदस्यों ने पिछले सप्ताह अपनी शपथ के दौरान ‘जय संविधान’ और ‘जय हिंदू राष्ट्र’ जैसे नारे लगाए. एक सदस्य ने ‘जय फ़िलिस्तीन’ का नारा भी लगाया जिस पर कई सदस्यों ने आपत्ति जताई. तत्कालीन प्रोटेम स्पीकर की तरफ से सदस्यों से निर्धारित प्रारूप का पालन करने का आग्रह करने के बावजूद, इन निर्देशों की अनदेखी की गई।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news