Sunday, November 9, 2025

कोच्चि में पहली बार तैनात होगा नौसेना का जहाज इक्शाक! ब्लू वॉटर नेवी बनने की दिशा में भारत का बड़ा कदम

- Advertisement -

नई दिल्ली: केरल के कोच्चि नेवल बेस (Kochi Naval Base) पर पहली बार नौसेना का कोई जहाज तैनात होने जा रहा है. भारतीय नौसेना का सबसे नया सर्वे पोत ‘इक्शाक’, दक्षिणी नेवल कमांड में तैनात रहेगा. एक लंबे समय से केरल में किसी जहाज को तैनात करने की मांग चल रही थी. गुरुवार (6 नवंबर) को नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश त्रिपाठी की मौजूदगी में एक सैन्य समारोह में ‘इक्शाक’ सर्व वेसल को कोच्चि बेस को सौंपा जाएगा. संस्कृत के शब्द इक्शाक का अर्थ है ‘गाइड’.

नौसेना के प्रवक्ता कैप्टन विवेक मधवाल (Captain Vivek Madhwal) के मुताबिक, इक्शाक (Ikshak) के इंडियन नेवी (Indian Navy) में शामिल होने से देश की हाइड्रोग्राफिक सर्वेक्षण क्षमताएं काफी बढ़ जाएंगी. कोलकाता के गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स (GRSI) लिमिटेड की ओर से निर्मित, इक्शाक भारत की जहाज निर्माण में बढ़ती आत्मनिर्भरता का एक शानदार उदाहरण है, जिसमें 80 प्रतिशत स्वदेशी कंटेंट है. ये SVL क्लास का तीसरा सर्वेक्षण जहाज है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news