Thursday, April 24, 2025

Narendra Modi Oath : नरेंद्र मोदी आज तीसरी बार शाम 7.15 पर लेंगे प्रधानमंत्री पद की लेंगे शपथ, राष्ट्रपति भवन में आयोजित होगा समारोह 

Narendra Modi Oath,नई दिल्ली  :  नरेंद्र मोदी आज तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह के लिए कई वैश्विक नेता भी भारत पहुंचे हैं. शपथ ग्रहण समारोह राष्ट्रपति भवन में आयोजित किया जाएगा. पंडित जवाहर लाल नेहरू के बाद नरेंद्र मोदी दूसरे नेता हैं, जो लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. कुछ नवनिर्वाचित सांसदों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने आवास पर आमंत्रित किया है. शपथ ग्रहण समारोह से पहले  कुछ सांसद सुबह 11.30 बजे प्रधानमंत्री आवास पहुंचे. माना जा रहा है कि जिन सांसदों को बैठक के लिए बुलाया गया , उन्हें एनडीए सरकार में केंद्रीय मंत्री बनाया जा सकता है. इस बीच, टीडीपी सांसद जयदेव गल्ला ने ‘एक्स’ पर लिखा कि पार्टी सांसद राम मोहन नायडू कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ लेंगे और एक अन्य सांसद चंद्रशेखर पेम्मासानी को राज्य मंत्री बनाया जाएगा. नरेंद्र मोदी रविवार को गठबंधन सरकार के प्रमुख के रूप में तीसरी बार शपथ लेने वाले हैं, इससे पहले दो पूर्ण कार्यकालों में भाजपा को अपने दम पर बहुमत प्राप्त था

Narendra Modi Oath : मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में कई देशों के राष्ट्रप्रमुख भी होंगे शामिल

मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू और मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ भी प्रधानमंत्री मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए नई दिल्ली पहुंच गए. प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों के बारे में दिल्ली के डीसीपी ट्रैफिक प्रशांत गौतम ने बताया कि ‘शपथ ग्रहण समारोह के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं. लगभग 1,100 ट्रैफिक कर्मचारियों को ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैनात किया गया है. शपथ ग्रहण समारोह के चलते दोपहर 2 बजे से राष्ट्रपति भवन के आसपास के इलाकों में प्रवेश और आवाजाही पर रोक रहेगी’
मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में कई देशों के राष्ट्रप्रमुख भी शामिल होंगे. बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और सेसेल्स के उपराष्ट्रपति अहमद अफीफ शनिवार को भारत पहुंच गए. वहीं श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमासिंघे, मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू, मॉरिशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जुगनाथ, नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड, भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोग्बे भी आज भारत पहुंचेंगे.
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news