Wednesday, November 19, 2025

दहला लद्दाख! 3.6 तीव्रता वाला भूकंप, राजधानी लेह में सहमे लोग

- Advertisement -

Laddakh Earthquake नई दिल्ली : एक बार फिर भारत में भूकंप आया है। भूकंप के झटकों से भारत की धरती कांप उठी। आपके जागने से पहले ही सुबह-सुबह धरती डोल उठी. उसके बाद लोग गिरते-पड़ते घरों से भागकर बाहर निकले. दरअसल आज (24 मार्च) सुबह-सुबह लद्दाख में 3.6 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया. इस भूकंप का केंद्र लद्दाख की राजधानी लेह में 34.35 उत्तरी अक्षांश और 78.06 पूर्वी देशांतर पर 10 किमी गहराई में था.

Laddakh Earthquake : सुबह 4 बजकर 32 मिनट पर आया भूकंप 

नेशनल सीस्मोलॉजी सेंटर (NCS) के मुताबिक, यह भूकंप सुबह 4 बजकर 32 मिनट 58 सेकंड पर आया. जैसे ही भूकंप के झटके महसूस हुए, लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए.

स्थानीय लोगों ने बताया कि भूकंप के झटकों से ही उनकी नींद खुली और फिर वो घरों से बाहर निकल आए. हालांकि इस भूकंप के किसी तरह के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं मिली है. प्रशासन और आपदा प्रबंधन की टीम स्थिति पर नजर बनाए हुए है.

बता दें कि लद्दाख हिमालय पर्वत के पास स्थित है, इसी वजह से भूकंप के लिहाज से यह संवेदनशील क्षेत्र माना जाता है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि यहां छोटे-छोटे भूकंप का आना सामान्य बात है, लेकिन बड़े भूकंप का खतरा भी बना रहता है. इस बार जो भूकंप आया है, वो सामान्य है. इस बार भी जो भूकंप आया है, उसकी रिक्टर स्केल पर 3.6 तीव्रता मापी गई है. ऐसे भूकंप से नुकसान की संभावना कम रहती है.

होली के दिन सुबह-सुबह कांपी थी लद्दाख की धरती
बता दें कि  लद्दाख और जम्मू-कश्मीर की धरती होली के दिन भी कांपी थी. लद्दाख और जम्मू-कश्मीर पर रात 2.50 पर और अरुणाचल प्रदेश में सुबह 6 बजे भूकंप के झटके महसूस हुए। लद्दाख के कारगिल में 5.2 तीव्रता का भूकंप आया। वहीं अरुणाचल प्रदेश के पश्चिम कामेंग इलाके में 4.0 तीव्रता का भूकंप मांपा गया था.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news