Friday, January 16, 2026

टीम खड़गे का गठन शुरु, CWC की जगह बनाई 47 सदस्यों की संचालन समिति

मल्लिकार्जुन खरगे ने कांग्रेस का कार्यभार संभालते ही पार्टी की समितियों का गठन शुरु कर दिया है. इसी सिलसिले में सबसे पहले खड़गे ने कांग्रेस की वर्किंग कमेटी को भंग कर उसकी जगह 47 सदस्य कांग्रेस संचालन समिति का गठन किया है.

कांग्रेस संचालन समिति में कौन-कौन है शामिल
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपनी टीम का एलान कर दिया है. इस टीम में 47 सदस्यों को रखा गया है. ये टीम सीडब्लूसी की जगह लेगी. कांग्रेस संचालन समिति में पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रीयंका गांधी के साथ-साथ पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरिश रावत, एके एंटनी, आनंद शर्मा, अविनाश पांडे, अभिषेक मनु सिंघवी, गईखंगम गंगमई, जयराम रमेश, जितेंद्र सिंह, अजय माकन, कुमारी सेलजा, केसी वेणुगोपाल, अंबिका सोनी, पु ललथनहवला, मुकुल वासनिक, पी चिदंबरम, रणदीप सुरजेवाला, ओमान चांडी, रघुवीर मीणा, चेला कुमार, डॉ अजय कुमार, तारिक अनवर, अधीर रंजन चौधरी, भक्त चरण दास, दिग्विजय सिंह, दिनेश गुंडु राव, देवेंद्र यादव, हरीश चौधरी और एचके पाटिल, तारिक अहमद कर्रा, जय प्रकाश अग्रवार, के एच मुनियप्पा, पी एल पुनिया, पवन कुमार बंसल, बी मणिक्कम टैगोर, मनीष चतरथ, मीरा कुमार, जय प्रकाश अग्रवार, के एच मुनियप्पा, प्रमोद तिवारी, सलमान खर्शीद, शक्ति सिंह गोहिल, टी सुब्बीरामी रेड्डी, रजनी पाटिल, रघु शर्मा, राजीव शुक्ला,को शामिल किया गया है.

Latest news

Related news