दिल्ली में बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने देश में कोविड (COVID-19) की स्थिति को लेकर एक उच्चस्तरीयक बैठक की अध्यक्षता की. इस बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री भारती प्रवीण पवार भी मौजूद रही.
दूसरे देशों खासकर पड़ोसी देश चीन में कोविड-19 (COVID-19) के विस्फोट के बाद इस बैठक को अहम माना जा रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री भारती प्रवीण पवार ने बैठक के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि, अन्य देशों की क्या स्थिति है, कितने मामले बढ़ रहे हैं. भारत में भी क्या करना चाहिए इसलिए ये बैठक बुलाई गई थी.