Friday, October 17, 2025

भारत ने पाकिस्तान से सभी प्रकार के आयात-निर्यात को किया बंद, पहलगाम हमले के बाद सरकार का कड़ा कदम

- Advertisement -

दिल्ली: पहलगाम आतंकी हमले को लेकर भारत ने एक बार फिर पाकिस्तान पर कड़ा चोट किया है. भारत ने अब पाकिस्तान से आने और वहां जाने वाली चीजों पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने का ऐलान किया है. इसका सीधा सा मतलब ये हुआ कि अब कोई भी चीज किसी भी तरह से पाकिस्तान से भारत नहीं आएगी और ना ही भारत से कोई चीज पाकिस्तान भेजी जाएगी. सरकार के इस फैसले की जानकारी देते हुए वाणिज्य मंत्रालय ने कहा कि अब पाकिस्तान से पूरी तरह से आयात-निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. 

सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन
आपको बता दें कि कि पहलगाम आतंकी हमले को लेकर भारत पहले डायरेक्ट ट्रेड को बंद किया था. लेकिन अब सरकार ने सभी तरह के इनडायरेक्ट ट्रेड को भी बंद करने का फैसला किया है. भारत सरकार का यह फैसला पाकिस्तान के लिए एक बड़े झटके की तरह है. वाणिज्य मंत्रालय अब उन उत्पादों की सूची भी तैयार कर रहा है जिसे अब भारत से आयात-निर्यात नहीं किया जाएगा. वाणिज्य मंत्रालय ने इस आदेश को लेकर एक नोटिफिकेश भी जारी किया है. इस नोटिफिकेशन के अनुसार भारत ने पाकिस्तान से सभी वस्तुओं के डायरेक्ट और इनडायरेक्ट आयात-निर्यात पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है. भारत ने पहलगाम हमले के बाद वाघा-अटारी क्रॉसिंग को पहले ही बंद कर दिया था. ये वही एकमात्र रास्ता था जिससे दोनों देशों के बीच कारोबार होता था.

200% शुल्क से गिरा व्यापार
आपको बता दें कि पाकिस्तान से आयात में मुख्य रूप से फार्मा उत्पाद, फल और तिलहन शामिल हैं. 2019 के पुलवामा हमले के बाद से इसमें गिरावट आई है, जब भारत ने पाकिस्तानी उत्पादों पर 200% शुल्क लगाया था. रिपोर्ट बताती है कि यह 2024-25 में कुल आयात का 0.0001% से भी कम था. 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के बैसरन घास में आतंकवादियों ने एक नेपाली पर्यटक और एक स्थानीय टट्टू गाइड ऑपरेटर सहित कम से कम 26 नागरिकों की हत्या कर दी. इस हमले में शामिल आतंकियों के पाकिस्तान के साथ आतंकी संबंधों के सामने आने के बाद दोनों देशों के बीच संबंध खराब हुए हैं. 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news