Monday, January 26, 2026

Happy Holi: देश के कई हिस्सों में आज खेली जा रही है होली, बाकी जगह कल उडेगा रंग और गुलाल…देखिए होली की मस्ती

इस बार होली देश में दो दिन मनाई जाएगी जहां महाराष्ट्र में आज होली मनाई जा रही है वही दिल्ली में ये त्यौहार कल मनाया जाएगा.

आइये आपको दिखाते है होली के रंग

मध्य प्रदेश के उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में होली उत्सव मनाया जा रहा है. यहां भगवान और भक्त दोनों होली के रंग में सराबोर नज़र आए.


वहीं मथुरा के वृंदावन में तो पिछले 15 दिनों से होली का त्योहार मनाया जा रहा है. ये तस्वीरें बांके बिहारी की है जहां लोग जमकर होली खेलते दिखे.


इसी तरह महाराष्ट्र में भी आज रंग खेला जा रहा है. यहां आज सरकारी छुट्टी भी है. पुणे में लोगों ने धूम-धाम से होली का जश्न मनाया.


राजस्थान में तो होली का रंग पर्यटकों के पहुंचने के साथ ही दिखने लगता है. जयपुर में विदेशी पर्यटकों ने खासा कोठी होटल में होली खेली.


वहीं असम में श्रद्धालुओं ने डिब्रूगढ़ में प्रभात फेरी निकाली और फूलों से होली खेली.

पश्चिम बंगाल में भी अबीर-गुलाल उड़ता नज़र आया. कोलकाता में लोग डोल उत्सव और होली मना रहे हैं.

Latest news

Related news