Wednesday, April 23, 2025

Bharat jodo yatra: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री की राहुल गांधी को सलाह- करें कोविड प्रोटोक़ॉल का पालन, कांग्रेस ने कहा यात्रा से घबराई बीजेपी

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा फिर विवादों में घिरती नज़र आ रही है. इस बार कोविड की वापसी को लेकर केंद्र सरकार ने कांग्रेस की यात्रा में कोविड दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करने और मास्क-सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने की सलाह दी है. उधर कांग्रेस स्वास्थ्य मंत्री की इस सलाह को भारत जोड़ो यात्रा (Bharat jodo yatra) रोकने कोशिश के तौर पर देख रही है. उसका कहना है कि यात्रा को मिल रहे जन समर्थन से बीजेपी घबरा गई है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने पत्र में क्या लिखा

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को लिखे पत्र में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा गया है कि भारत जोड़ो यात्रा (Bharat jodo yatra) के दौरान कोविड दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन किया जाए और मास्क-सैनिटाइजर का उपयोग लागू किया जाए.

कांग्रेस ने पूछा पीएम ने गुजरात चुनाव में क्यों नहीं किया मास्क लगाकर प्रचार

वहीं कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने स्वास्थ्य मंत्री के राहुल गांधी को लिए पत्र पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भारत जोड़ो यात्रा (Bharat jodo yatra) से मोदी सरकार बौखला गई है. वह कोरोना की बात कर आम लोगों का ध्यान भटकाने के लिए बीजेपी तरह-तरह के सवाल उठा रही है. उन्होंने पूछा क्या गुजरात चुनाव में PM मोदी मास्क लगाकर, सारे प्रोटोकॉल मानते हुए घर-घर गए थे?

ये भी पढ़े-Smriti Irani: अजय राय के “लटके-झटके” वाले बयान पर केस दर्ज, स्मृति ईरानी ने कहा गांधी परिवार को पसंद है अभद्र भाषा

आज का कोविड प्रोटोकॉल क्या हैं? – कार्ति चिदंबरम

कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने भी स्वासथ्य मंत्री के पत्र पर सवाल उठाते हुए पूछा कि मंत्री पहले ये बताये आज का कोविड प्रोटोकॉल क्या हैं? उन्होंने कहा ऐसा लगता है कि हमारे पास किसी भी अन्य सार्वजनिक समारोहों में लागू करने योग्य COVID प्रोटोकॉल नहीं हैं. अगर यह बीजेपी को भारत जोड़ो यात्रा (Bharat jodo yatra) कोई फर्क नहीं पड़ता तो, अचानक इसपर इतना ध्यान क्यों दिया जा रहा है?

क्या एक परिवार सभी प्रोटोकॉल से ऊपर है- अनुराग ठाकुर

वहीं कांग्रेस के भारत जोड़ो यात्रा से बीजेपी की घबराहट के आरोप पर जवाब देने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर सामने आए. अनुराग ठाकुर ने कहा, “सवाल ये खड़ा होता है कि क्या एक परिवार सभी प्रोटोकॉल से ऊपर है. ये मैं मान सकता हूं कि कांग्रेस में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष से ज्यादा एक परिवार को मान्यता मिलती है परन्तु कोविड प्रोटोकॉल का तो उनको पालन करना होगा.”

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news