Monday, April 21, 2025

भूकंप से हिली धरती: क्या भारत के लिए बढ़ रहा है खतरा? जानिए विशेषज्ञों की राय

भूकंप के जोरदार झटकों से आज फिर धरती कांप गई। रात के एक बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक के बीच 5 देशों में भूकंप आया और जोरदार झटके लगे। नींद के आगोश में डूबे लोगों ने कहीं हल्के कहीं तेज झटके झेले। भारत, तिब्बत, म्यांमार, ताजिकिस्तान और इंडोनेशिया में भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिनकी तीव्रता 3 से 5 के बीच रही।

हालांकि पांचों देशों से भूकंप से किसी तरह के जान माल के नुकसान की खबर नहीं आई है, लेकिन जिस तरह पिछले सवा साल से हर रोज भूकंप आ रहा है, भूकंप के झटके लग रहे हैं, धरतीवासियों में दहशत का माहौल बना हुआ है। भयंकर आपदा का खतरा मंडरा रहा है। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने 5 देशों में आए भूकंप की पुष्टि की है।

इन देशों में लगे भूकंप के झटके
NCS की रिपोर्ट के अनुसार, भारत के असम जिले में अलसुबह 4 बजकर 46 मिनट पर भूकंप आया, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.4 मापी गई। इस भूकंप का केंद्र सोनितपुर में धरती के नीचे 13 किलोमीटर की गहराई में मिला है।

इंडोनेशिया के सेरम द्वीप पर भूकंप आया, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.5 मापी गई। रिपोर्ट  के अनुसार, भूकंप का केंद्र 10 किलोमीटर की गहराई पर मिला है। इंडोनेशिया में कई दिन से भूकंप के झटके लगातार लग रहे हैं।

भारत के पड़ोसी देश तिब्बत में भी भूकंप आया है, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.1 मापी गई। भूकंप के झटके सुबह 5 बजकर 33 मिनट पर लगे, जब लोग नींद के आगोश से निकलने की तैयारी में थे। भूकंप का केंद्र तिब्बत में ही धरती के नीचे 10 किलोमीटर की गहराई में मिला।

भूकंप के ताजा झटके म्यांमार में भी लगे हैं। 29 मार्च को आए भूकंप ने म्यांमार में भीषण तबाही मचाई थी। उसके बाद से आज तक लगातार भूकंप के झटके लग रहे हैं। आज सुबह 2 बजकर 47 मिनट पर भी झटके लगे, जिनकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.8 मापी गई।

पाकिस्तान के पड़ोसी देश ताजिकिस्तान में पिछले 5 दिन से भूकंप के झटके लगे रहे हैं। बीती रात ताजिकिस्तान में एक घंटे में 2 बार भूकंप के झटके लगे। पहले झटके 1 बजकर 50 मिनट पर लगे और दूसरे झटके 2 बजकर 4 मिनट पर लगे। पहले झटकों की तीव्रता 4.2 और दूसरे झटकों की तीव्रता 4 रही।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news