Saturday, May 10, 2025

युद्ध जैसे हालात में रक्षा मंत्रालय की चेतावनी – रियल टाइम रिपोर्टिंग में संयम रखें

Defense Ministry warning : भारत और पाकिस्तान की सीमा पर खराब हालात के चलते रक्षा मंत्रालय ने एडवाइजरी जारी की है. सभी मीडिया चैनलों और डिजिटल प्लेटफॉर्म को लाइव कवरेज के लिए सावधानी बरतने के आदेश दिए गए हैं. रक्षा मंत्रालय ने राष्ट्रीय सुरक्षा के मद्देनजर यह सलाह दी है.

रक्षा मंत्रालय ने केबल टेलीविजन नेटवर्क्स (संशोधन) नियम 2021 के तहत यह आदेश जारी किया है. इसकी जानकारी एक्स प्लेटफॉर्म पर भी दी गई है.

Defense Ministry warning : रक्षा मंत्रालय ने किया पोस्ट
रक्षा मंत्रालय ने एक्स पर लिखा कि, “सभी मीडिया चैनलों, डिजिटल प्लेटफॉर्म और यूजर्स को सलाह दी जाती है कि लाइव कवरेज या रियल टाइम रिपोर्टिंग के दौरान रक्षा ऑपरेशन और सेना के काफिले की मूवमेंट साझा न करें.”

रक्षा मंत्रालिय ने कहा-
सभी मीडिया चैनलों, डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म और व्यक्तियों को रक्षा अभियानों और सुरक्षा बलों की आवाजाही का लाइव कवरेज या वास्तविक समय की रिपोर्टिंग से परहेज करें. यह सलाह राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में दी गई है.

पहले भी हुई थी गलती
रक्षा मंत्रालय ने इसके पीछे की वजह बताते हुए कहा कि, “इस तरह की संवेदनशील और ऑपरेशनल जानकारी साझा करने से खतरा उत्पन्न हो सकता है. इससे ऑपरेशन पर बुरा असर पड़ेगा. पहले भी कारगिल युद्ध, 26/11 आतंकी हमले और कांधार हाईजैकके दौरान ऐसी रिपोर्टिंग से देश को नुकसान हुआ है.”

प्रेस ब्रीफिंग में दी गई जानकारी ही दिखाएं
गृह मंत्रालय ने आगे कहा कि, केबल टेलीविजन नेटवर्क्स (संशोधन) नियम 2021 के तहत अधिकारी प्रेस ब्रीफिंग के दौरान जो भी जानकारी साझा करेंगे, सिर्फ उन्हीं को दिखाने की इजाजत होगी. सभी से अपील है कि लाइव कवरेज के दौरान संवेदनशील जानकारी बिल्कुल न शेयर करें.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news