Friday, October 10, 2025

उम्मीदवारों की रंगीन तस्वीर से पारदर्शिता और बढ़ेगी : चुनाव आयोग

- Advertisement -

चुनाव आयोग ने पारदर्शी और सुविधाजनक मतदान प्रक्रिया के लिए नई गाइडलाइन जारी की है। अब ईवीएम (EVM) पर उम्मीदवार के नाम और चुनाव चिन्ह के साथ उनकी कलर फोटो भी लगी होगी। आयोग का कहना है कि यह बदलाव सबसे पहले बिहार विधानसभा चुनाव से लागू किया जाएगा।

वोटर कंफ्यूजन दूर करने की कोशिश

आयोग ने बताया कि कई बार उम्मीदवारों के नाम एक जैसे होने से मतदाताओं को भ्रम हो जाता है। इस समस्या के समाधान के लिए अब बैलेट पेपर शीट पर तीन-चौथाई हिस्से में उम्मीदवार की रंगीन तस्वीर लगाई जाएगी। इससे वोटर को अपने सही उम्मीदवार की पहचान करने में आसानी होगी।

NOTA और सीरियल नंबर को भी मिली प्राथमिकता

नई गाइडलाइन के अनुसार, ईवीएम पर NOTA बटन को भी प्रमुखता से दिखाया जाएगा। आयोग का कहना है कि नोटा और उम्मीदवारों की फोटो एक समान स्पष्टता के साथ दिखाई देंगी ताकि मतदाता को किसी तरह की परेशानी न हो।

देशभर में शुरू होगा विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR)

चुनाव आयोग ने यह भी घोषणा की है कि जल्द ही पूरे देश में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) शुरू किया जाएगा। इसके तहत मतदाता सूची की समीक्षा की जाएगी। आयोग का कहना है कि अधिकतर मतदाताओं को नए दस्तावेज जमा करने की आवश्यकता नहीं होगी, क्योंकि उनके नाम पहले से तैयार मतदाता सूची में दर्ज हैं।

आयोग ने बताया कि कई राज्यों में पिछला SIR वर्ष 2002 और 2004 में हुआ था। नए पुनरीक्षण के दौरान उन्हीं सूचियों को आधार मानकर काम आगे बढ़ेगा। कुछ राज्यों ने तो अपनी वेबसाइट पर मतदाता सूची पहले ही उपलब्ध करा दी है।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news