नवरात्रि देवी दुर्गा के नौ अवतारों के सम्मान को समर्पित त्योहार है. इन नौ दिनों में, भक्त उत्साहपूर्वक प्रार्थना और प्रसाद के माध्यम से उनका दिव्य आशीर्वाद मांगते हैं. महा अष्टमी और नवमी पूजा के साथ त्योहार का समापन होता है. नवरात्रि के आठवें दिन मां दुर्गा के आठवें स्वरूप महागौरी की पूजा की जाती है. तो वहीं नौवें दिन को महानवमी के रूप में मनाया जाता है, जो मां सिद्धिदात्री की पूजा के लिए समर्पित है. महानवमी दुर्गा पूजा के समापन का भी प्रतीक है और इस दिन कंजक या कन्या पूजन किया जाता है.
सोमवार को महानवमी के अवसर पर देशभर में कन्या पूजन का का आयोजन किया जा रहा है. इस आयोजन में राजनेता भी पीछे नहीं है. मंदिरों में भी इस दिन श्राद्धालुओं की काफी भीड़ देखने को मिल रही हैं.
जम्मू-कश्मीर के कटरा में माता वैष्णो देवी मंदिर में शारदीय नवरात्रि के महानवमी के अवसर पर श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिली.
#WATCH जम्मू-कश्मीर: शारदीय नवरात्रि के महानवमी के अवसर पर कटरा स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिली। pic.twitter.com/aWpfaTOfW5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 23, 2023
योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में कन्या पूजन किया
तो वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में कन्या पूजन किया. सीएम ने इस मौके पर कन्याओं के पैर धोकर ‘मातृशक्ति’ की पूजा की. . “सीएम ने आरती भी की, लड़कियों को भोजन परोसा और उनका आशीर्वाद लेते हुए उन्हें दक्षिणा (दान) और उपहार दिए. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा, “सनातन धर्म ने हमेशा मातृ शक्ति के सम्मान और उनके सशक्तिकरण पर जोर दिया, इस कड़ी में यहां कुंवारी कन्याओं के पूजन का कार्य संपन्न हुआ है… पूरे प्रदेश में इस अवसर पर जहां दुर्गा पूजा के कार्यक्रम हो रहे हैं, वहीं शासन के स्तर पर मिशन शक्ति का कार्यक्रम भी आगे बढ़ रहा है.”
#WATCH गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में कन्या पूजन किया। pic.twitter.com/gqim7wAT2t
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 23, 2023
CM शिवराज सिंह चौहान ने अपने आवास पर किया किया कन्या पूजन
वहीं भोपाल में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महानवमी के अवसर पर मुख्यमंत्री आवास पर कन्या पूजन किया. इस मौके पर CM शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “मैं इन्हीं कन्याओं में देवियों के दर्शन करता हूं… मैं यही संदेश समाज को देना चाहता हूं कि बेटियों, बहनों को प्यार, सम्मान दें और आधी आबादी को पूरा न्याय दें.”
#WATCH भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महानवमी के अवसर पर मुख्यमंत्री आवास पर कन्या पूजन किया। pic.twitter.com/y6gpjBpXP7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 23, 2023
हिमंत बिस्वा सरमा ने किया दुर्गा पूजा पंडालों का दौरा
इसी तरह असम की राजधानी गुवाहाटी में मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने महानवमी के अवसर पर दुर्गा पूजा पंडालों का दौरा किया.
#WATCH गुवाहाटी: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने महानवमी के अवसर पर दुर्गा पूजा पंडालों का दौरा किया। pic.twitter.com/iJoes6uola
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 23, 2023
गुवाहाटी में शारदीय नवरात्रि के महानवमी के अवसर पर कामाख्या मंदिर में भक्तों की भीड़ देखने को मिली.
#WATCH गुवाहाटी (असम): शारदीय नवरात्रि के महानवमी के अवसर पर कामाख्या मंदिर में भक्तों की भीड़ देखने को मिली। pic.twitter.com/9Ncnc3eku5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 23, 2023
राजधानी दिल्ली में शारदीय नवरात्रि के महानवमी के अवसर पर प्रीत विहार के गुफा वाले मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिली.
#WATCH दिल्ली: शारदीय नवरात्रि के महानवमी के अवसर पर प्रीत विहार के गुफा वाले मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिली। pic.twitter.com/DclqON3xcp
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 23, 2023
तो छतरपुर मंदिर में सुबह की आरती भा काफी भव्य हुई
#WATCH दिल्ली: शारदीय नवरात्रि के महानवमी के अवसर पर छतरपुर मंदिर में सुबह की आरती की गई। pic.twitter.com/FeyGmKw1Yk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 23, 2023
इसी तरह करोलबाग के झंडेवालान मंदिर में सुबह की आरती के समय से ही भक्तों को भीड़ देखने को मिली.
#WATCH दिल्ली: शारदीय नवरात्रि के महानवमी के अवसर पर झंडेवालान मंदिर में सुबह की आरती की गई। pic.twitter.com/RQ5t1bxElw
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 23, 2023
गुजरात में भी शारदीय नवरात्रि की धूम है. यहां महानवमी के अवसर पर सूरत के अंबिका निकेतन मंदिर में आरती की गई.
#WATCH गुजरात: शारदीय नवरात्रि के महानवमी के अवसर पर सूरत के अंबिका निकेतन मंदिर में आरती की गई। pic.twitter.com/tyqNZZtVVu
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 23, 2023
ये भी पढ़ें- Azam Khan: ‘ हमारा एनकाउंटर भी हो सकता है’, यूपी पुलिस ने एसपी नेता आज़म खान, बेटे को अलग-अलग जेलों में किया शिफ्ट