Tuesday, October 7, 2025

पीएम मोदी के निमंत्रण पर दो दिनी यात्रा पर भारत आ रहे ब्रिटेन के पीएम

- Advertisement -

नई दिल्ली। ब्रिटेन के पीएम कीर स्टार्मर 8-9 अक्टूबर को भारत की अपनी पहली यात्रा पर आ रहे हैं। कीर को यह न्योता पीएम मोदी ने दिया है। इस दौरे में दोनों नेता भारत-ब्रिटेन के बीच रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने पर बात करेंगे। दोनों देशों ने ‘विजन 2035’ नाम से एक 10 साल का रोडमैप तैयार किया है। इसमें व्यापार, तकनीक, रक्षा, पर्यावरण, स्वास्थ्य, शिक्षा और लोगों के बीच संपर्क जैसे कई मुद्दों पर काम किया जाएगा।
9 अक्टूबर को पीएम स्टार्मर और नरेंद्र मोदी मुंबई में होंगे। वहां वे बिजनेस और इंडस्ट्री के बड़े लोगों से मुलाकाता करेंगे। दोनों नेता भारत-ब्रिटेन व्यापक आर्थिक और व्यापार समझौते के मौकों पर चर्चा करेंगे। इस समझौते से दोनों देशों के बीच व्यापार को और बढ़ाने की उम्मीद है। दोनों नेता 6वें ग्लोबल फिनटेक फेस्ट में भी भाग लेंगे। वहां वे नए आइडियाज वाले लोगों, नीति निर्माताओं और विशेषज्ञों से बातचीत करेंगे। साथ ही दोनों वैश्विक और क्षेत्रीय मुद्दों पर भी विचार करेंगे।
बता दें इससे पहले जुलाई 2025 में पीएम मोदी ब्रिटेन की यात्रा पर गए थे। वहां उन्होंने पीएम स्टार्मर से उनके गांव वाले घर चेकर्स में मुलाकात की थी। उस दौरान दोनों देशों ने रक्षा क्षेत्र में सह-विकास और सह-उत्पादन के लिए एक रोडमैप पर हस्ताक्षर हुए थे। पीएम मोदी ने ब्रिटेन के राजा चार्ल्स तृतीय से भी नॉरफॉल्क के सैंड्रिंघम एस्टेट में मुलाकात की थी। उन्होंने राजा को अपनी पर्यावरण पहल ‘एक पेड़ मां के नाम’ के तहत एक पौधा भेंट किया था।
24 जुलाई 2025 को भारत और ब्रिटेन ने सीईटीए पर हस्ताक्षर किए थे। इस समझौते से भारत के 99 फीसदी निर्यात को ब्रिटेन में बिना टैक्स के जगह मिलेगी। ब्रिटेन के 90फीसदी सामान पर भी टैक्स हटेगा। इससे दोनों देशों का व्यापार, जो अभी 56 बिलियन डॉलर का है, 2030 तक दोगुना होने की उम्मीद है। टेक्सटाइल, मछली, चमड़ा, जूते, खेल का सामान, खिलौने, गहने, इंजीनियरिंग और ऑटो पार्ट्स जैसे क्षेत्रों को इससे फायदा होगा। साथ ही आईटी, वित्त, कानूनी और शिक्षा सेवाओं में भी मौके बढ़ेंगे। भारतीय शेफ, योग प्रशिक्षक, आर्किटेक्ट और संगीतकारों के लिए वीजा नियम आसान होंगे।
केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने इसे दोनों देशों के लिए बड़ा कदम बताया है। सीईटीए से नौकरियां बढ़ेंगी और किसानों, कारीगरों, छोटे उद्यमियों और स्टार्टअप्स को फायदा मिलेगा। यह दौरा दोनों देशों के रिश्तों को और मजबूत करने का मौका है।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news