दिल्ली में मचे अध्यक्ष पद के घमासान के बीच राहुल गांधी अपनी भारत जोड़ों यात्रा में मगन है. राहुल ने बुधवार को अपनी यात्रा के 42वें दिन की शुरुआत आंध्र प्रदेश में कुरनूल जिले के छगी गांव से की.
#WATCH आंध्र प्रदेश: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पार्टी की 'भारत जोड़ो यात्रा' की आज की शुरुआत कुरनूल के छगी गांव से की। pic.twitter.com/LVEfVDao8u
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 19, 2022
श्री गंगा भवानी मंदिर में राहुल ने किए दर्शन
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अपनी भारत जोड़ो यात्रा के रास्ते में पड़ने वाले आंध्र प्रदेश के अदोनी में मौजूद मशहूर श्री गंगा भवानी मंदिर के भी दर्शन किए.
राहुल की यात्रा के दौरान आने वाली उनकी तस्वीरें लोगों के दिलों को छू रही है. खासकर महिलाओं और बच्चों के साथ उनकी तस्वीरों को सोशल मीडिया पर लोगों का काफी प्यार मिल रहा है.
राहुल की यात्रा को लेकर मीडिया में भी हलचल है
मीडिया का एक तबका तो ये भी लिख रहा है कि राहुल अपनी यात्रा के जरिए लोगों के दिलों में जगह बनाते जा रहे है. वह टूटी सड़कों, खराब मौसम, बारिश और जंगलों को पार करते हुए न सिर्फ देश के अंदरूनी हिस्सों और गांवों तक पहुंच रहे है बल्कि लोगों के दिलों में भी पहुँचने लगे है. राहुल गांधी की यात्रा में की सच्चाई को परखने और लोगों के बीच उसको लेकर प्रतिक्रिया जानने पहुंच रहे पत्रकार बता रहे है कि राहुल की यात्रा कांग्रेस के लिए दो धारी तलवार का काम कर रही है. एक तरफ जहां पार्टी के नेता से लेकर कार्यकर्ता में ये नई ऊर्जा और उम्मीद भर रही है वहीं गांवों और छोटे शहरों के लोगों को भी अपनी ओर आकर्षित कर रही है खासकर नौजवानों और महिलाओं को.
23 अक्तूबर को तेलंगाना पहुंचेगी राहुल की यात्रा
तमिलनाडु, केरल, कर्नाटका और आंध्र प्रदेश के बाद राहुल गांधी की यात्रा अब 23 अक्तूबर को तेलंगाना पहुंचेगी. तेलंगाना में ये यात्रा सात नवंबर तक रहेगी.