Thursday, January 22, 2026

Army Truck Accident: सिक्किम में सेना का ट्रक हुआ हादसे का शिकार, 16 जवान शहीद कई घायल….

भारत के नॉर्थ सिक्किम में शुक्रवार 23 दिसंबर को एक बड़ा हादसा हो गया . जब सेना के जवानों से भरा ट्रक हादसे का शिकार हो गया. इस हादसे में भारतीय सेना के 16 जवान शहीद हो गए हैं. वहीं चार जवान घायल भी हुए हैं. भारतीय सेना (Indian Army) ने मामले की जानकारी देते हुए बयान दिया है कि 23 दिसंबर 2022 को जेमा, यानी सिक्किम के उत्तरी हिस्से में सेना के एक ट्रक का एक्सीडेंट हो गया. इस दुखद दुर्घटना में भारतीय सेना के 16 जवान शहीद हुए हैं.

सेना ने दी जानकारी

मामले की विस्तृत जानकारी देते हुए सेना ने कहा कि दुर्घटनाग्रस्त वाहन तीन वाहनों के काफिले का हिस्सा था, जो चटन से सुबह थंगू की ओर जा रहा था. जेमा के रास्ते में, वाहन एक मोड़ पर स्लिप होकर नीचे खाई में गिर गया. हादसे के बाद एक बचाव अभियान तुरंत शुरू किया गया और चार घायल सैनिकों को हवाई मार्ग से निकाला गया.
अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ उनका इलाज चल रहा है.

3 अधिकारी समेत 16 जवान शहीद

इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में भारतीय सेना तीन जूनियर कमीशंड अधिकारी और 13 सैनिक शहीद हुए हैं. ऐसे में इस दुख की घड़ी में भारतीय सेना ने शहीदों के परिवार को दिलासा दिया और कहा कि भारतीय सेना उनके साथ खड़ी है.

हादसे पर रक्षा मंत्री ने जताया शोक

 

घटना पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी दुख जताते हुए ट्वीट किया जिसमें लिखा कि, “उत्तरी सिक्किम (North Sikkim) में एक सड़क दुर्घटना के कारण भारतीय सेना (Indian Army) के जवानों की जान जाने से गहरा दुख हुआ. राष्ट्र उनकी सेवा और प्रतिबद्धता के लिए हृदय से आभारी है. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं. जो लोग घायल हुए हैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं.”

Latest news

Related news