कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ईडी ऑफिस पहुंच गई हैं. नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ईडी के सामने पूछताछ के लिए पेश हुई है. सूत्रों के मुताबिक ईडी के अधिकारियों ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से उनकी सेहत के बारे में जाना. इसके बाद उनसे पूछा गया कि वो अपने बयान कंप्यूटर पर खुद दर्ज कर सकती हैं या लिखित रूप में दर्ज कराएंगी. सोनिया गांधी से पूरी पूछताछ को कैमरे में भी रिकॉर्ड किया जा रहा है.
इस बीच ईडी के सामने पेश होने से पहले, कांग्रेस ने किसी भी स्थिति का सामना करने के अपने दृढ़ संकल्प को दिखाने के लिए सोनिया गांधी का एक पुराना वीडियो शेयर किया है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है. दरअसल यह वीडियो साल 2015 की है, जिसमें वह कहतीं नजर आ रहीं है कि “मैं इंदिरा (गांधी) जी की बहू हूं और मैं किसी से नहीं डरती. “
आपको बता दें इसी मामले में ईडी पहले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से भी पूछताछ कर चुकी है.