वाराणसी। पूर्वांचल की सबसे हॉट सीट वाराणसी में नरेंद्र मोदी Narendra Modi ने तीसरी बार अपनी ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। इंडी गठबंधन प्रत्याशी अजय राय को उन्होंने तीसर मर्तबा मात दी है। वहीं बसपा प्रत्याशी अतहर जमाल लारी सियासी जंग से बाहर दिखे।
Narendra Modi ने अजय राय को दी मात
वाराणसी में कुल सात प्रत्याशी चुनाव मैदान में रहे। भाजपा के नरेंद्र मोदी और इंडी गठबंधन के अजय राय के बीच मुकाबला काफी टक्कर वाला था। दूसरी तरफ, मोदी की जीत के बाद काशी में जश्न का माहौल छा गया। बीती रात से भाजपाजनों ने बड़े स्तर पर लड्डू के ऑर्डर दे दिए थे।