Friday, March 21, 2025

नामिबिया ने 2026 U19 वर्ल्ड कप क्वालिफायर के लिए 17 साल के फाफ डु प्लेसी को बनाया कप्तान

Faf du Plessis: 2026 के U19 वर्ल्ड कप क्वालिफायर राउंड के लिए नामिबिया ने फाफ डु प्लेसी को टीम का कप्तान बनाया है. अब आप ये सोच रहे होंगे कि भला 40 साल के डु प्लेसी U19 टीम का हिस्सा कैसे हो सकते हैं? साउथ अफ्रीका का खिलाड़ी होकर वो नामिबिया के कप्तान कैसे बन सकते हैं? लेकिन आपको हैरान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि नामीबिया ने जिस खिलाड़ी को अपना कप्तान बनाया है, वो साउथ अफ्रीका के क्रिकेटर फाफ डु प्लेसी नहीं बल्कि नामीबियाई युवा खिलाड़ी फाफ डु प्लेसी हैं, जो फिलहाल महज 17 साल के हैं.

28 मार्च से क्वालिफायर
नामीबिया के युवा खिलाड़ी फाफ डु प्लेसी की उम्र फिलहाल महज 17 साल है. वो दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और लेग स्पिन गेंदबाजी करते हैं. उन्होंने नामिबिया के लिए 3 मुकाबले खेले हैं. अब 28 मार्च से शुरू होने वाले डिवीजन 1 क्वालीफायर में फाफ डु प्लेसिस अपनी टीम की अगुआई करते हुए दिखेंगे. इस दौरान नामीबिया की टीम अफ्रीका ग्रुप में केन्या, नाइजीरिया, सिएरा लियोन, तंजानिया और युगांडा का सामना करेगी. इस राउंड के सारे मुकाबले नाइजीरिया के लागोस शहर में खेले जाएंगे. नामिबिया की टीम अपनी शुरुआत 28 मार्च को नाइजीरिया के खिलाफ करेगी. बता दें 2026 का U19 वर्ल्ड कप जिम्बाब्वे और नामिबिया की मेजबानी में खेला जाना है. अगर नामिबिया की टीम अफ्रीका ग्रुप में जीतने में कामयाब होती है. तो वो अगले साल होने वाले टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए क्वालिफाई कर जाएगी.

नामिबिया का स्क्वॉड:
फाफ डु प्लेसी (कप्तान), एड्रियन कोएट्जी, बेन ब्रासेल, डैन ब्रासेल, एरिक लिंटवेल्ट, हेनरी ग्रांट, जांको एंगेलब्रेक्ट, जूनियन तनयंदा, लियम बेसन, लुका मिकेलो, मैक्स हेंगो, रोवन वान वुरेन, तियान वान डर मरवे, वाल्डो स्मिथ.

IPL में खेलेंगे डु प्लेसिस
वहीं दूसरी ओर साउथ अफ्रीका के दिग्गज क्रिकेटर फाफ डु प्लेसी की बात करें तो 22 मार्च से शुरू होने वाले IPL में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे. IPL 2025 में दिल्ली की टीम 24 मार्च को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ अपने सफर की शुरुआत करेगी. दिल्ली ने डुो प्लेसी इस सीजन में अपना उपकप्तान नियुक्त किया है. मेगा ऑक्शन में दिल्ली ने उन्हें2 करोड़ रुपए में खरीदा था.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news