मंगलवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने दिल्ली शराब नीति मामले में आरोपपत्र दाखिल किया है. इस आरोप पत्र में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया समेत व्यवसायी अमनदीप सिंह ढल, अर्जुन पांडे और हैदराबाद के सीए बुचीबाबू गोरंटला का नाम शामिल है.
मंगलवार को इस मामले में दायर दूसरा आरोप पत्र, पूरक आरोपपत्र है. जिसमें मनीष सिसोदिया समेत तीन और लोगों को आरोपी बनाया गया है. चारों पर भारतीय दंड संहिता और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराएं लगाई गई हैं.
लगभग दो महीने से न्यायिक हिरासत में बंद सिसोदिया का नाम पहली बार सीबीआई ने अपने आरोप पत्र में लिया है. आपको बता दें इस मामले में अबतक सीबीआई ने सात लोगों के खिलाफ आरोपपत्र दायर किए हैं.
ये भी पढ़ें- Wrestlers Protest: पहलवानों का धरने में पहुंचे भूपेंद्र सिंह हुड्डा, बृजभूषण ने कहा- कोर्ट फैसला करेगा