मो. महमूद आलम, संवाददाता, नालंदा: सुशासन बाबू नीतीश कुमार के गृह क्षेत्र नालंदा में इन दिनों अपराध पुलिस के लिए चुनौती बन गई है. हत्या, लूट, छिनतई जैसे जघन्य वारदात आम हो चुकी है. ताज़ा मामला ज़िले के नूरसराय थाना क्षेत्र के पहलाद नगर गांव का है. जहां बेख़ौफ़ अपराधियों ने घर में घुसकर एक व्यक्ति की दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई है.
चेन्नई में एक निजी फैक्ट्री में मजदूरी करता था मृतक
घटना के संबंध में मृतक विक्की कुमार के पिता नरेश प्रसाद यादव ने बताया कि विक्की 5 दिन पूर्व चेन्नई से मजदूरी कर घर लौटा था. वह निजी फैक्ट्री में मजदूरी करता था. पिता ने बताया की सोमवार सुबह जब वह सुबह नाश्ता कर रहा था तब ये घटना हुई. घटना के समय परिवार के लोग धान कटाई के लिए खेत गए थे तब वह घर पर अकेला था. उसी दरम्यान घर में अज्ञात युवक आया और पीछे से सिर में गोली मारकर भाग गए जिससे व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
गांव के लोगों ने गोली की आवाज़ सुनकर पड़ोसी दौड़ कर देखने गए तब तक युवक की मौत हो चुकी थी. जिसके बाद घटना की जानकारी खेत में काम करने गए परिवार वालों की दी गई.
घटना के बाद से इलाक़े में सन्नाटा पसर हुआ है. सूचना पाकर पहुंची पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहार शरीफ भेज दिया. और मामले की जांच की जा रही है.
पत्नी से चल रहा था विवाद
पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया हत्या का कारण पति पत्नी के बीच जारी विवाद प्रतीत होता है. जानकारी के मुताबिक मृतक विक्की कुमार का पत्नी से विवाद चल रहा था. पिछले तीन साल से पत्नी बच्चों को छोड़कर अलग रह रही थी. जबकि मृतक का गांव में ही दूसरी शादी के लिए रिश्ते की बात चल रही थी. विक्की की पहली शादी 8 साल पहले हुई थी. घटना के संबंध में नूरसराय थानाध्यक्ष कुणाल चंद्र सिंह ने बताया कि पत्नी आरती देवी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई है. जिसमें मृतक के खुद को गोली मारने की बात सामने आई है.
ये भी पढ़ें-Rohtas News: करगहर गांव में तनाव, एक शख्स पर तेज़ाब फेंकने की…