नालंदा (संवाददाता मो. महमूद आलम) : सोशल मीडिया पर एक Nalanda Love Couple का वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में प्रेमी जोड़ा बता रहे हैं कि उन्होंने अपनी मर्जी से घर वाले के ख़िलाफ़ जाकर कोर्ट में शादी की है. इसलिए लड़की के परिवार वाले लड़के के घर पर जाकर उनके परिजनों को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं.
Nalanda: 20 नवंबर 2023 को भागकर की थी शादी
डरे सहमे प्रेमी जोड़े ने वीडियो शेयर कर परिवार की सुरक्षा और दोनों को एक साथ रहने की गुहार लगाई जा रही है. प्रेमी जोड़े वायरल वीडियो में ये कहते सुने जा रहे हैं कि अगर उनके साथ कुछ ऐसा वैसा हुा तो उसके ज़िम्मेदार लड़की के परिजन होंगे. पूरा मामला मुख्यालय बिहारशरीफ के सोहसराय थाना क्षेत्र सिंगरहाट मोहल्ला वार्ड संख्या 18 का है. प्रेमी जोड़े ने 20 नवंबर 2023 को घर से भागकर शादी की थी.
सोहसराय थाना क्षेत्र श्रृंगारहाट के वार्ड संख्या 18 निवासी धीरेंद्र कुमार के 22 वर्षीय पुत्र कुंदन कुमार को मोहल्ले के ही अनिल कुमार की 19 वर्षीय पुत्री आकांक्षा कुमारी के बीच करीब 4 वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. जिसके बाद लड़की के परिजनों ने सोहसराय थाने को सूचित किया कि मेरी बेटी आकांक्षा कुमारी को भेला फुसलाकर कुंदन कुमार भगा ले गया है.
हम दोनों एक दूसरे के साथ रहना चाहते हैं
सूचना मिलते ही सोहसराय थानाध्यक्ष के द्वारा युवक के परिजनों को सूचित करते हुए कहा कि लड़की और लड़के की थाने में पेशी कराई जाए नहीं तो उनपर मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इसके बाद दोनों फरार युगल प्रेमी 30 जनवरी को सोहसराय थाने में हाजिर होकर थानाध्यक्ष के समक्ष अपना पक्ष रखते हुए कहा कि हम दोनों धनेश्वर घाट मंदिर में शादी कर वैवाहिक जीवन जीना चाहते हैं. हम दोनों बिना किसी के डर या दवाब में नहीं बल्कि एक दूसरे के साथ रह रहे हैं, जबकि दोनों परिजनों के द्वारा लड़का और लड़की को समझाने की कोशिश की गई लेकिन दोनों प्रेमी एक दूसरे से अलग होने को तैयार नहीं हैं.
इस वजह से उनकी इच्छा के अनुसार लिखित आवेदन लेकर उन्हें थाने से छोड़ दिया गया. जिसे आज 2 फरवरी को पुन: लड़के के परिजनों को सोहसराय थाने से फोन पर सूचित किया गया है कि लड़का व लड़की को थाने में हाजिर करें इस तरह के थाना के कार्रवाई से परेशान प्रेमी युगल ने वीडियो वायरल कर मीडिया एवं जिला प्रशासन से गुहार लगाई है कि लड़का के परिजन एवं हम दोनों को परेशान किया जा रहा है. कृपया कर हम लोगों की मदद करें.