नालंदा (Nalanda): आज के समय में हर लड़की आत्मनिर्भर बनने का हौसला रखती है. महिलाओं के हौसले को बढ़ाने और समाज में असामनता को दूर करने के लिए इस दिन का बहुत ज्यादा महत्व है. आज नालंदा की हर लड़की असमानता को दूर करने के लिए हर क्षेत्र में अपना हुनर दिखा रही हैं और आत्मनिर्भर बन रही हैं.
पहले लड़कियों को घर से बाहर निकलने की आज़ादी नहीं थी और लड़कियां घर से निकलने में हिचकिचाती थी लेकिन अब उनके परिवार वाले उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं.
Nalanda: बच्चियों को सिखाया जा रहा मार्शल आर्ट्स
आज बिहारशरीफ के हेल्थ क्लब में दर्जनों बच्चियों को मार्शल आर्ट्स सिखाया जा रहा है. इसे सिखाने का उद्देश्य है कि लड़कियां अपनी सुरक्षा खुद कर सके और मानसिक व शारीरिक रूप से मजबूत बने. प्रशिक्षण दे रही शीतल ने कहा कि पहले लड़कियों की जल्दी शादी करा दी जाती थी उन्हें ज्यादा पढ़ाया नहीं जाता था लेकिन आज उनके परिजन उन्हें आगे बढ़ने के लिए उनके साथ खड़े है और उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं. आज कल लड़कियां हर फील्ड में अपना बेस्ट दें रही हैं.
आत्मसुरक्षा के लिए जरूर है मार्शल आर्ट्स
प्रशिक्षण ले रही छात्रा ने कहा कि लड़कियों के लिए खुद को हर फील्ड में अच्छा शाबित करना जरूरी है और उन्हें मौका दिया जाना चाहिए. जिस रफ़्तार से घटनाएं हो रही ऐसे समय में आत्मसुरक्षा करना बेहद ही जरूरी है. मार्शल आर्ट्स आत्मसुरक्षा का एक बेहतरीन तरीका है. मार्शल आर्ट्स खुद को बचाने के लिए जरूरी तकनीकों को सीखने में मदद करता है. आज जिले की सैकड़ो लड़कियां जूडो कराटे सीखने में काफी इंट्रेस्टेड हैं.