Friday, November 22, 2024

Nalanda: रास्ते के विवाद को लेकर हुई गोलीबारी, थानाध्यक्ष के सामने हवाई फायरिंग की गई

नालंदा (रिपोर्टर दीपक विश्वकर्मा) :  नालंदा (Nalanda) के दीपनगर थाना क्षेत्र इलाके के मेघी और दीपनगर गांव के बीच रास्ते के विवाद को लेकर रोड़ेबाजी और गोलीबारी हुई . दरअसल दीपनगर NH 82 से मेघी गांव तक 60 लाख की लागत से सड़क का निर्माण किया गया था. इसी सड़क पर कुछ ग्रामीणों के द्वारा पानी गिराया जाता था. जिससे आने-जाने में मेघी गांव के लोगों को परेशानी होती थी.

ये भी पढ़ें: Buxar No Entry में घुसा ट्रक, महिला पुलिसकर्मी ने ड्राइवर पर दिखाई…

Nalanda: सीओ और थानाध्यक्ष के सामने हवाई फायरिंग

आपको बता दें कि इसी परेशानी को देखते हुए मेघि गांव के लोगों के द्वारा पक्की सड़क पर मिट्टी भराई गई. इसी रास्ते पर मिटटी भराई को लेकर देर शाम भी दीपनगर और मेघि गांव के बीच जमकर रोड़ेबाजी और मारपीट हुई. जिसमें दोनों पक्षों से सात लोग जख्मी हो गए. घटना को देखते हुए घटनास्थल पर अंचलाधिकारी और दीपनगर थानाध्यक्ष को पंचायती के लिए बुलाया गया लेकिन पंचायती के दौरान भी दोनों गांव के बीच जमकर रोड़ेबाजी हुई. पंचायती के दौरान सीओ और थानाध्यक्ष के सामने हवाई फायरिंग की गई. फिलहाल इस रास्ते के विवाद को लेकर दोनों गांव के बीच तनाव का माहौल देखा जा रहा है. दोनों गांव के लोग एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लग रहे हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news