लखनऊ में तीन दिवसीय यूपी ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट 2023 के शुभारंभ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, “उत्तर प्रदेश आज एक आशा, एक उम्मीद बन गया है, अगर भारत आज दुनिया के लिए ब्राइट स्पॉट है, तो यूपी भारत की ग्रोथ को ड्राइव करने वाला है.”
प्रधानमंत्री मोदी ने समिट में यूपी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि, “2017 में प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद ही बिजली से लेकर कनेक्टिविटी और इंफ्रास्ट्रक्चर हर क्षेत्र में विकास हो रहा है. यह बदलाव सिर्फ छह साल में हुआ है. यूपी अब पूरे देश के लिए आशा और उम्मीद का केंद्र बन चुका है. यूपी भारत की ग्रोथ को ड्राइव करने वाला राज्य बन गया है.”
ये भी पढ़ें- #UPGIS-2023: लखनऊ में UP ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 की शुरुआत, प्रधानमंत्री, रक्षामंत्री, राज्यपाल समेत…
कभी यूपी बीमारू राज्य कहलाता था- पीएम
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि, ”एक समय था जब यूपी बीमारू राज्य कहलाता था. हर कोई यूपी से अपनी उम्मीदें छोड़ चुका था, लेकिन बीते 5-6 वर्षों में यूपी ने अपनी नई पहचान स्थापित कर ली है. अब यूपी अपनी गुड गवर्नेंस के लिए पहचाना जा रहा है.”
पीएम ने कहा, “एक तरफ डबल इंजन सरकार का इरादा और दूसरी तरफ संभावनाओं से भरा उत्तर प्रदेश इससे बेहतर साझेदारी हो ही नहीं सकती. भारत की समृद्धि में दुनिया की समृद्धि निहित है.”
इसके साथ ही पीएम ने यूपी को समुद्र के रास्ते गुजरात से जोड़ने की बात भी कहीं. उन्होंने कहा “बहुत जल्द यूपी देश के उस इकलौते राज्य के तौर पर जाना जाएगा जहां 5 अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे हैं. डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर से यूपी सीधे समुद्र के रास्ते से गुजरात से जुड़ेगा.”
इसके साथ ही पीएम ने यूपी में बन रहे अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डों की बात करते हुए कहा कि जल्द यूपी देश के इकलौते राज्य होगा जहां 5 अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे होंगे.
केंद्र सरकार की उपलब्धियां भी गिनाई
इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने अपनी सरकार की उपलब्धियां भी गिनाई. उन्होंने कहा “इंफ्रास्ट्रक्चर पर रिकॉर्ड खर्च आज सरकार कर रही है और हर वर्ष इसको हम बढ़ा रहे हैं. इसलिए आपके लिए इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश के नए मौके बन रहे हैं. स्वास्थ्य, शिक्षा में भी निवेश के अनेक अवसर हैं.”
प्रधानमंत्री ने ग्रीन ग्रोथ का जिक्र करते हुए वहां मौजूद इंवस्टर्स से कहा कि जिस रास्ते पर भारत आज चल पड़ा है उसमें मैं आपको विशेष तौर पर आमंत्रित करता हूं. इस बार केंद्र सरकार के बजट में हमने 35,000 करोड़ रुपए सिर्फ एनर्जी ट्रांजिशन(नियोजित-ऊर्जा-संक्रमण) के लिए रखे हैं.”
पीएम ने इस मौके पर वहां मौजूद मेहमानों का स्वागत करते हुए कहा कि वो समिट में भले ही मुख्य अतिथि के तौर पर आए है लेकिन वो यूपी से सांसद भी है.