संवाददाता अनिल शर्मा, नवादा : नवादा Nawada जिले के पकरी वर्मा थाना क्षेत्र के कुरहैटा गांव में एक महिला की मौत Death हो गई है. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया है. मृतिका की पहचान कुरहैटा गांव निवासी शिव शंकर प्रसाद की पत्नी किरण देवी के रूप में हुई है.
Nawada पुलिस Death की वजह ढ़ूंढ़ रही
मृतक के परिजन ने बताया कि हम लोग शादी समारोह में बेगूसराय गए हुए थे. शादी समारोह से लौटने के बाद हम लोगों ने देखा कि महिला घर के बाहर गिरी हुई थी. साथ में एक बच्ची भी थी जो कि लापता थी. वही पकरी वर्मा डीएसपी महेश कुमार चौधरी ने बताया कि पकरीबरावां थाना अंतर्गत ग्राम कुरहेटा में एक महिला की मृत्यु हुई है. सूचना के सत्यापन एवम आवश्यक कार्रवाई हेतु पुलिस टीम अविलंब घटनास्थल पहुंची. जहां सर्वप्रथम घटनास्थल तथा मृतिका के शव का गहनता से निरीक्षण किया गया. प्रथम दृष्टया गला दबाकर हत्या किया जाना प्रतीत होता है. तत्काल शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल नवादा भेजा दिया गया है.
ये भी पढ़ें: 8th Pay Commission : लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र सरकार की घोषणा, नहीं बनेगा 8वां वेतन आयोग
मौत का रहस्य बरकरार
आसपास के लोगों एवं परिजनों से पूछताछ से ज्ञात होता है कि घटना की रात मृतिका घर में अपने बेटी कि साथ थी एवं बाक़ी सदस्य शादी में सम्मिलित होने गाँव से बाहर थे. घटना के बाद से मृतिका की बेटी भी लापता है. घटना के संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई. मामले की गंभीरता को देखते हुए असूचना संकलन एवं तकनीकी सहयोग लिया जा रहा है. पुलिस घटनास्थल पर अपनी उपस्थिति बनाए हुए है. अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.