दिल्ली : म्यांमार की एक महिला ने राष्ट्रीय राजधानी में एक ऑटोचालक सहित चार पुरुषों के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. महिला ने दक्षिण पूर्वी दिल्ली पुलिस को शिकायत दी है. महिला की शिकायत के बाद दिल्ली पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ गैंगरेप का मामला दर्ज किया है.पुलिस की जांच शुरू हो गई है,लेकिन आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.
महिला के मुताबिक वो अपने पति के साथ बेटी के इलाज के लिए जा रही थी, एक ऑटोचालक ने उसका अपहरण कर लिया और किसी सुनसान जगह पर ले गया. घटना 23 फरवरी की है. महिला ने ये मामला 26 फरवरी को पुलिस में दर्ज कराया. पुलिस ने IPC की धारा 365, 368, 376D, 323 और 506 के तहत मामला दर्ज किया है .