Wednesday, April 16, 2025

Arvind Kejriwal: मेरा नाम अरविंद केजरीवाल है और मैं आतंकवादी नहीं हूं….जेल से भेजा दिल्ली के सीएम ने भावुक संदेश

कथित दिल्ली शराब नीति घोटाले में जेल में बंद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल Arvind Kejriwal ने फिर एक संदेश भेजा है. इस बार केजरीवाल का संदेश जनता तक पहुंचाने का काम आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने किया. संजय सिंह ने मंगलवार एक प्रेस कांन्फ्रेंस कर कहा, “देश के बेटे अरविंद केजरीवाल का जेल से देश की जनता को संदेश – “मेरा नाम अरविंद केजरीवाल है और मैं आतंकवादी नहीं हूं (My name is Kejriwal and I am not a terrorist)”

शीशे के जरिए कराई भगवंत मान से मुलाकात

आप सांसद ने दावा किया, “दिल्ली के तीन बार निर्वाचित सीएम को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से एक गिलास के जरिए मुलाकात कराई गई. इससे साफ है कि प्रधानमंत्री के मन में अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नफरत की भावना है.”
आपको बता दें, सोमवार को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान केजरीवाल से मिलने तिहाड़ जेल पहुंचे थे

आप सांसद ने आरोप लगाया की कि अरविंद केजरीवाल को हतोत्साहित करने की 24 घंटे कोशिशें की जा रही हैं. उन्होंने कहा, ”ये अरविंद केजरीवाल हैं, ये अलग मिट्टी के बने हैं…इन्हें जितना तोड़ने की कोशिश करोगे, ये उतनी ही मजबूती से वापस आएंगे…” संजय सिंह ने बताया कि कल (सोमवार) को मीटिंग के दौरान सीएम भगवंत मान भावुक हो गए.” यह हम सभी के लिए भावनात्मक मामला है लेकिन यह भाजपा और पीएम मोदी के लिए शर्म की बात है.”

पीएम के चुनावी बांड का बचान करने पर भड़के संजय सिंह

अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में संजय सिंह ने पीएम मोदी के सोमवार को एक समाचार एजेंसी को दिए इंटरव्यू का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, “कल, पीएम मोदी ने एक विस्तृत साक्षात्कार दिया. लेकिन साक्षात्कार में सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि प्रधान मंत्री आजादी के बाद के सबसे बड़े घोटाले का खुलेआम बचाव कर रहे हैं…सुप्रीम कोर्ट ने चुनावी बान्ड को असंवैधानिक और अवैध बताया. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का भी अपमान किया.” संजय सिंह ने कहा, ”उन्हें सुप्रीम कोर्ट और देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए…”

ये भी पढ़ें-Salman Khan के घऱ पर हमला करने वाले आरोपी भुज से गिरफ्तार,फायरिंग का या पुर्तगाल यूएस कनेक्शन

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news