Friday, November 22, 2024

सपा से मुस्लिम नेताओं का हो रहा मोहभंग,सपा का दामन छोड़  बसपा में शामिल हुए इमरान मसूद

लखनऊ : सपा से मुस्लिम नेताओ का हो रहा मोहभंग. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सपा नेता इमरान मसूद ने आज बसपा सुप्रीमो मायावती से मिलकर बीएसपी ज्वाइन कर ली.

पिछले विधान सभा चुनावों में सपा में शामिल हुए थे इमरान मसूद  लेकिन सपा में तवज्जो न दिए जाने से इमरान नाराज चल रहे थे. सूत्रों के अनुसार निकाय चुनावों को देखते बीएसपी इमरान मसूद को पश्चिमी यूपी में मुस्लिमो को साथ जोड़ने की देगी जिम्मेदारी.

बीएसपी ज्वाइन करने के बाद इमरान मसूद ने कहा कि आज का ऐतिहासिक दिन है मेरे लिए. बहन जी के सामने आकर के एक मकसद के लिए ज्वाइन किया है. जब हम कांग्रेस छोड़कर समाजवादी पार्टी में ज्वाइन किए थे तो हमारा मकसद था कि हमें उत्तर प्रदेश के अंदर सरकार बनानी है और उत्तर प्रदेश में सरकार बनाने के लिए हमने जी तोड़ मेहनत किया और इतना वोट डाला जो शायद कभी पहले नहीं पडा था और ना ही कभी आगे पड़ेगा लेकिन उसके बावजूद हम उस नंबर से बहुत दूर थे जिस नंबर पर हमें सत्ता मिल सकती थी, हमारी सरकार बन सकती थी. लेकिन एक बात हमें समझ में आई कि जब जब हमने समाजवादी पार्टी को मजबूत करने का काम किया तब तक भारतीय जनता पार्टी खुद ही मजबूत हो गई लेकिन जब जब बहुजन समाज पार्टी मजबूत होती है भारतीय जनता पार्टी कमजोर होती है. तो इसलिए भारतीय जनता पार्टी के साथ अगर हमारे वैचारिक मतभेद हैं और हम ईमानदारी के साथ  चाहते हैं कि हम एक विकल्प बनने का काम करें तो उसके लिए हमें बहुजन समाज पार्टी के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं दिखता है. हमे मिलकर कांशी राम जी के सपने को साकार करना है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news