बिहार सरकार ने शुक्रवार को आदेश जारी कर रमजान महीने में सरकारी कर्मचारियों और पदाधिकारियों को निर्धारित समय से एक घंटा पहले कार्यालय आने और छोड़ने की अनुमति दे दी है.
सरकार ने कहा कि सरकार का ये कदम मुस्लिम कर्मचारियों एवं पदाधिकारियों की सुविधा को ध्यान में रख सिर्फ रमजान माह के लिए उठाया गया है.
इस आदेश में यह भी साफ कहा गया है कि ये कदम आगे आने वाले सालों में भा प्रभावी रहेगा.
किस किस पर लागू होगा ये आदेश
तो आपको बता दें ये आदेश बिहार के सभी विभागों, उनके अध्यक्षों, पुलिस महानिदेशक, आयुक्तों और जिले के अधिकारियों को भेजा गया है. इसके साथ ही संविदा पर काम करने वाले कर्मचारियों को भी इस आदेश के तहत रखा गया है.
आदेश में साफ कहा गया है कि जहां बायोमीट्रिक अटेंडेंस सिस्टम लागू है, वहां ऐसी व्यवस्था की जाए की मुस्लिम कर्मचारी एक घंटे पहले अटेंडेंस लगा सकें और एक घंटा पहले जा सकें
बीजेपी ने आदेश को लोगों को धर्म के आधार पर बांटने वाला बताया
वहीं बीजेपी ने इस आदेश को लोगों को धर्म के आदार पर बांचने वाला बताया है. बीजेपी के प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा कि “क्या सरकार अन्य धर्मावलंबियों के पर्व और त्योहारों में भी ऐसी ही राहत देने की योजना बनाई है. उन्होंने कहा कि पहले से ही सीमांचल के इलाकों में उर्दू स्कूलों सहित कई स्कूलों में शुक्रवार को साप्ताहिक छुट्टी होती है. यह वोटबैंक को संदेश देने की घटिया राजनीति है, इसे न्यायोचित नहीं कहा जा सकता है.”
ये भी पढ़े-Manish Kashyap: तमिलनाडु मामले में अफवाह फैलाने वाला यूट्यूबर मनीष कश्यप गिरफ्तार, कुर्की के…