पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मास्टरमाइंड गोल्डी बराड़ को पकड़ लिया गया है. शुक्रवार सुबह अमेरिका में उसे हिरासत में लिया गया है. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने खुद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बात की जानकारी दी.
blockquote class=”twitter-tweet”>
#WATCH कनाडा में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बरार को आज सुबह अमेरिका में पकड़ लिया गया है: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, अहमदाबाद, गुजरात pic.twitter.com/f85XabZsEs
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 2, 2022
गुजरात के अहमदाबाद में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों का चुनाव प्रचार करने पहुंचे पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि “कनाडा में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बरार को आज सुबह अमेरिका में पकड़ लिया गया है. कैलिफोर्निया पुलिस ने हमसे संपर्क किया है. जल्द ही गोल्डी बरार को भारत लाया जाएगा और उसे सख्त से सख्त सजा दी जाएगी. इससे बहुत से परिवारों को न्याय मिलेगा.”
आपको बता दें 29 मई को सिद्धू मूसेवाला के नाम से लोकप्रिय गायक शुभदीप सिंह सिद्धू की पंजाब के मानसा जिले में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के सदस्य बराड़ ने ली थी. पुलिस इस मामले में जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई से कई बार पूछताछ कर चुकी है.