Sunday, December 22, 2024

Munger : 72 घंटे में प्रॉपर्टी डीलर हत्याकांड का पर्दाफाश, पुलिस ने दो लोगों किया गिरफ्तार

संवाददाता मनीष कुमार,मुंगेर :  Munger में एक जनवरी की रात को धरहरा थाना क्षेत्र अंतर्गत भलार इंदरुख मुख्य पथ अपराधियों ने प्रॉपर्टी डीलर अजीत यादव उर्फ़ सुमन सौरभ को गोली मारकर हत्या कर दी साथ ही साथ ही प्रॉपर्टी डीलिंग का कार्य कर रहे शलेंद्र शर्मा को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायल शलेंद्र शर्मा का इलाज पटना में चल रहा है.

Munger
                                                                        Munger

इस घटना का उदभेदन करते हुए एसपी जगूनाथ रेड्डी जला रेड्डी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया की घटना का उद्भेदन एवं काण्ड के नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजेश कुमार के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया, जिसमे प्रशिक्षु डीएसपी कृति कमल,विकास कुमार ,जमालपुर,लड़ैयाटांड़ ,ईस्टकॉलनी थानाध्यक्ष सहित जिला आसूचना इकाई के टीम को शामिल किया गया. जिसके बाद मुख्य अभियुक्त मुकुल सिंह और बच्चन सिंह उर्फ़ राजीव रंजन सिंह को धरहरा थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव से गिरफ्तार कर लिया गया. साथ ही घटना में प्रयुक्त स्कॉर्पिओ वाहन तीन मोबाईल और नशा दो गोली को बरामद किया गया.

Munger एसपी ने गिरफ्तारी को लेकर क्या कहा?

वही मुंगेर एसपी ने कहा की गिरफ्तार मुख्य अभियुक्त मुकुल सिंह ने बयान में बताया की लल्लू पोखर पेट्रोल पम्प के पास टीवीएस शोरूम के नजदीक बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री श्री कृष्ण बाबू के पोते की जमीन है. उस जमीन को हम अपने साथ अजीत भगत एवं बहनोई वीर विक्रम सिंह उर्फ़ बिक्कु सिंह के साथ मिलकर लेना चाहते थे. लेकिन वह जमीन हम लोगों को ना देकर, जमीन मालिक अजीत यादव और शलेंद्र शर्मा के साथ एग्रीमेंट हो गयी थी.

ये भी दखे :Yogi Adityanath को जान से मारने की धमकी, 48 घन्टे में आरोपी गिरफ्तार

वही जब जमीन मालिक द्वारा अजीत यादव से बात तय हो गई तब हम अजीत यादव को ही उसमे पार्टनर बनाने के लिए बोला और उस जमीन को एक कपनी के हाथ बेचने का प्रलोभन अजीत यादव को दिया गया. उस जमीन को जे एस एल कंपनी को बेचना था ,जमीन की बिक्री से करीब एक सवा करोड़ का लाभ होता, जिसमे अजीत को ज्यादा लाभ मिलता. जिसके बाद जे एस एल कंपनी के अजीत भगत के साथ मिलकर अपने अन्य नामजद व्यक्तियों के सहयोग से इस घटना को अंजाम दिया.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news