मुंगेर ( रिपोर्टर- मनीष कुमार ) इन दिनों बिहार समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंढ़ और कोहरे का कहर है . कोहरे की वजह से मुंगेर में गंगा में गुरुवार सुबह एक बड़ा नाव हादसा Munger Boat Accident हो गया. नाव में स्थानीय लोग दीयारा से सामान लेकर आ रहे थे. राहत की बात ये रही कि समय रहते घाट किनारे मौजूद स्थानीय गोताखोरों के प्रयास से नाव पर सवार सभी लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया. नाव पर 11 सवार थे, लोग जिसमें सात महिला- पुरुष और चार बच्चे शामिल थे. सभी 11 लोगों को सकुशल निकाल लिया गया, साथ ही नाव पर लदी सब्जी की बोरियों को भी निकाला लिया गया.
मुंगेर में कोहरे के कारण हुआ नाव हादसा, नाव पर 11 लोग सवार थे. स्थानीय मधुआरों और गोताखोरों ने लोगों के बचाया#fog #Bihar #boat pic.twitter.com/Fplkpqsj6p
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) January 4, 2024
Munger Boat Accident कैसे हुआ नाव हादसा ?
दुर्घटना के बाद लोगों को गंगा के बीच जाकर बाहर निकालने वाले प्रशांत कुमार,सौरभ कुमार और विशाल कुमार ने बताया कि जिस नाव से हादसा हुआ है, वह गंगा के बीच दियारा के सीता चरण घाट से साग सब्जियां लादकर बबुआ गंगा घाट के लिए चला था. नाव पर सवार सभी किसान दियरा से सब्जी लेकर आ रहे थे लेकिन आज अहले सुबह घना कोहरा रहने के कारण नाविक को घाट का पता नहीं चला और वो रास्ता भटक कर बबुआ घाट से सटे कष्टहरणी गंगा घाट के समीप पहुंच गया. घाट पर पहले से बड़े-बड़े पत्थर रहने के कारण घाट से लगभग 20 फीट पहले ही नाव पत्थर से नाव टकरा गई. गोताखोर ने बताया कि गंगा में तेज रफ्तार से नाव आ रही थी. कोहरे के कारण नाव पत्थर से टकरा गई , जिस कारण नाव का एक भाग पत्थर से टकराकर गंगा में डूबने लगा.
ये भी पढ़े :- Jitan Ram Manjhi: पूर्व मुख्यमंत्री ने क्यों की केके पाठक की तारीफ, जानिए मांझी…
लोगों के चीखने की आवाज पर गोताखोरो और मधुआरों ने की मदद
अचानक नाव के पत्थर से टकराने से जोर की आवाज हुई, लोग मदद के लिए चिल्लाने लगे. नाव डूबने लगी तो उसपर सवार लोग घबरा गए और अफरा-तफरी स्थिति पैदा हो गई. बचाव बचाव की आवाज किनारे तक पहुंची . गंगा किनारे मौजूद कुछ गोताखोरो और मछुआरों ने आवाज सुनी और तत्काल मदद के लिए गंगा में कूद गये. मछुआरों और गोताखोरों की ममद से नाव पर सवार सभी 11 लोगों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया.