Wednesday, March 12, 2025

Mungeli Accident: छत्तीसगढ़ में स्टील प्लांट की चिमनी गिरी, कई लोगों के फंसे होने की आशंका

Mungeli Accident: गुरुवार को छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में एक प्रगलन संयंत्र की चिमनी गिरने से दो मजदूर घायल हो गए और कई अन्य के फंसे होने की आशंका है. पीटीआई ने पुलिस के हवाले से यह खबर दी.

Mungeli Accident: सारागांव इलाके के प्लांट में हुआ हादसा

मुंगेली के पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने बताया कि यह घटना जिले के सारागांव इलाके में स्थित एक प्लांट में हुई.
पटेल ने कहा कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, साइलो (एक लोहे की संरचना जिसका उपयोग थोक सामग्री के भंडारण के लिए किया जाता है) ढह गई, जिससे साइट पर मौजूद कुछ श्रमिक इसके नीचे फंस गए.

उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना मिलने के बाद बचाव अभियान शुरू किया गया. पीटीआई के अनुसार, दो घायल श्रमिकों को बचा लिया गया और उन्हें बिलासपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. अधिकारी ने बताया कि ढही हुई इमारत के नीचे कई और श्रमिकों के फंसे होने की खबर है, जिन्हें बाहर निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं.

(ये एक अपडेटिंग खबर है, अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है.)

ये भी पढ़ें-INDIA Alliance: ‘गठबंधन खत्म करो’, तेजस्वी यादव के ‘भारत ब्लॉक 2024 के चुनावों तक सीमित’ वाले बयान पर बोले उमर अब्दुल्ला

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news