गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की तबीयत अभी भी चिंताजनक बनी हुई है. हेल्थ अपडेट के मुताबिक उनकी हालत अब भी गंभीर है. वह ICU में जीवन रक्षक दवाइयों पर हैं. अस्पताल में ही विशेषज्ञ डॉक्टरों की एक टीम उनका इलाज कर रही है.
हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर पहुंचे मेदांता
समाजवादी पार्टी के संरक्षक का हाल जानने अस्पताल में बड़े नेताओं का आना भी जारी है. बुधवार को मुलायम सिंह यादव का हाल जानने हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर मेदांता अस्पताल पहुंचे. खट्टर के साथ बातचीत के दौरान एसपी प्रमुख अखिलेश यादव काफी भावुक नज़र आ रहे थे.
मुलायम सिंह यादव पिछले कुछ दिनों से यहां भर्ती हैं। मैं कामना करता हूं कि वे जल्द ठीक हो जाएं। मैं उनसे मिल कर आया हूं। हमारे पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला भी यहां भर्ती हैं मैं उनसे भी मिलकर आया हूं: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, मेदांता अस्पताल, गुरुग्राम pic.twitter.com/RGJpT2VGo7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 5, 2022
लालू यादव भी पहुंचे दोस्त का हाल जानने
इसके अलावा अपने पूराने साथी का हाल जानने आरजेडी के प्रमुख लालू प्रसाद भी मेदांता पहुंचे. लालू यादव के साथ बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी मौजूद थे. आरजेडी प्रमुख ने भी अखिलेश यादव से मुलाकात की और मुलायम सिंह का हाल चाल जाना.
नेता जी के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है। हम लोगों ने ईश्वर से प्रार्थना की है कि वे जल्दी निरोग हो जाए: समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह यादव के स्वास्थ्य पर RJD के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव, गुरुग्राम pic.twitter.com/47QxyYl0rS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 5, 2022
इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी भी अखिलेश यादव को फोन कर मुलायम सिंह यादव की सेहत के बारे में पूछ चुकें हैं.