प्रवर्तन निदेशालय ईडी बाहुबली मुखतार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी को गिरफ्तार कर लिया है. 9 घंटे की लंबी पूछताछ के बाद अब्बास को गिरफ्तार किया गया है. ईडी में मनी लॉन्ड्रिंग केस में अब्बास को गिरफ्तार किया है.
ईडी ने मांगी अब्बास की 14 दिन की रिमांड
9 घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार किए गए मुख्तार अंसारी की ईडी ने 14 दिन की रिमांड मांगी है. ईडी कोर्ट से कहा कि पूछताछ के लिए उसे अब्बास अंसारी को लेकर गाजीपुर और मऊ के अलावा दूसरी जगह भी ले जाना पड़ सकता है. जिसके लिए उसे अब्बास की रिमांड दी जानी चाहिए, वही अब्बास के वकील ने कहा कि ईडी अब्बास की सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम के सा- साथ उनसे पूछताछ उनके वकील की मौजूदगी में करें. कोर्ट ने दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है.
अंसारी पर है 50 के करीब मामले दर्ज
फिलहाल बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी पर उत्तर प्रदेश में मंनी लॉन्ड्रिंग से लेकर हत्या, हत्या का प्रयास, जबरन वसूली, समेत करीब 49 केस दर्ज है. उनके अलावा मुख्तार की पत्नी और विकास कंस्ट्रक्शन कंपनी में भागीदार कुछ संबंधियों पर भी दो मामले दर्ज हैं. आपको याद दिला दें पिछले महीने ही मुख़्तार अंसारी की 1.48 करोड़ रुपये की सात अचल संपत्तियां ईडी ने कुर्क की थीं.
बढ़ सकती है अंसारी परिवार की मुश्किलें
आपको बता दें कि सुभासपा के विधायक अब्बास अंसारी मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तारी के बाद परिवार के दूसरे सदस्यों पर भी गिरफ्तारी का खतरा मंडरा रहा है. ईडी ने कुछ दिन पहले अब्बास की मां अफशां अंसारी के खिलाफ भी लुकआउट नोटिस भी जारी किया था.