वाराणसी पूर्वांचल के बहुचर्चित अवधेश राय हत्याकांड में वाराणसी की अदालत में फैसला आ गया है. पूरे पूर्वांचल को दहला कर रख देने वाले अवधेश राय हत्याकांड में अदालत ने आरोपी मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) को आज ही दोषी करार दिया और आज ही सजा का भी ऐलान कर दिया.
![mukhtar ansari in banda jail](https://thebharatnow.in/wp-content/uploads/2023/06/mukhtar-new-photo-300x169.jpeg)
Mukhtar Ansari को उम्रकैद सहित 1 लाख जुर्माना
आरोपी मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) को धारा 302 का दोषी करार देते हुए विशेष अदालत के न्यायधीश अवनीश गौतम ने उम्रकैद की सजा सुनाई गई है.अदालत ने उम्रकैद की सजा के साथ ही एक लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है. अदालत में फैसले से पहले अपने बचाव में Mukhtar Ansari ने गिड़गिड़ते हुए अपनी बढ़ती उम्र का हवाला दिया. अंसारी ने कहा कि मेरी उम्र ज्यादा हो गई है इसलिए कम सजा दी जाये.
अदालत में हर हर महादेव क नारा लगा
पूर्वांचल के लोगों को लंबे समय से इस हत्याकांड में फैसले क इंतजार था. पूरा कोर्ट फैसले के इंजतार में था. जैसे ही फैसले का ऐलान हुआ अदालत में हर हर महादेव का नारा गूंज उठा. अजय राय के समर्थकों ने कोर्ट परिसर में हर हर महादेव के मारे लगाये. अदलात के इस फैसले के साथ ही मुख्तार अंसारी के लिए जेल से बाहर निकलने के सारे रास्ते बंद हो गये. इस समय मुख्तार अंसारी कृष्णानंद राय हत्या मामले में बांदा जेल में दस साल सजा काट रहा है .
कौन थे अवधेश राय ?
पूर्वांचल के जाने माने नेता अवधेश राय पिंडारा क्षेत्र से विधायक थे. उत्तरव प्रदेश सरकार में मंत्री भी रह चुके थे. प्रदश के कद्दावर नेताओं में उनकी गिनती दी जाती थी. वर्तमान में उनके छोटे भाइ अजय राय कांग्रेस पार्टी में नेता है.
ये भी पढ़े :-
Balasor Accident साइट पर 48 घंटे से डटे Rail Minister हुए भावुक,कहा पीड़ितों तक…
1991 में हुई थी अवधेश राय की हत्या
पिंडारा के पूर्व विधायक रहे अवधेश राय को 3 अगस्त 1991 को उनके घर बाहर ही कुछ बदमाशों ने गोलियों से भून दिया था. घटना वाराणसी के चेतगंज थानाक्षेत्र के लहुरा बीर इलाके में घटित हुई थी.इस जघन्य हत्या कांड से पूरा उत्तर प्रदेश खास कर पूर्वांचल हिल गया था. हत्य कांड को लेकर पूर्वांचल में लोगों में बहुत रोष था. अपने बड़े भाई की हत्या के मामले में इंसाफ की लड़ाई कांग्रेस नेता अजय राय पिछले 30 साल से लड़ रहे थे.
फैसले के बाद अजय राय ने क्या कहा
अपने बड़े भाई की हत्या के मामले में पिछले 32 साल से चल रही इंसाफ की लड़ाई आखिरकार अजय राय को आज इंसाफ मिला है. अजय राय ने कहा कि 32 साल का इंतजार आज खत्म हुआ.अजय राय ने कहा कि उन्हें संतोष है कि माफिया का धनबल बाहुबल और सत्ता से गठजोड़ के आगे न्याय नहीं झुका.न्याय प्रणाली पर पूरा भरोसा है.
मामले काे बाकी आरोपियों का मामला हाइकोर्ट पहुंचा
अवधेश राय हत्याकांड में मुख्तार अंसारी समेत 6 लोग नामजद आरोपी बनाये गये थे. इस मामले में पूर्व विधायक अब्दिल कलाम, भीम सिंह, कमलेश सिंह और राकेश नाइक समेत अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था. आरोपी अब्दुल कलान की मौत हो चुकी है . बाकी आरोपियों का मामला इलाबादहाइ कोर्ट पहुंच गया है.