Sunday, September 8, 2024

MP University Vice Chancellor : मध्यप्रदेश में अब विश्वविद्यालय के कुलपति कहलायेंगे कुलगुरु, मोहन कैबिनेट मे प्रस्ताव पास

MP University Vice Chancellor, भोपाल  :  मध्य प्रदेश में अब विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर  यानी  कुलपति  ‘कुलगुरु’ कहकर संबोधित किये जायेंगे. मध्यप्रदेश की मोहन यादव सरकार की कैबिनेट ने सोमवार को इस प्रस्ताव पर सहमति की मुहर लगाई.

MP University Vice Chancellor कहलगायें कुलगुरु 

सरकार ने इस नये फैसले के बारे में सीएम मोहन यादव ने कहा कि जुलाई के महीने में गुरुपूर्णिमा का पर्व आ रहा है. मध्यप्रदेश सरकार के द्वारा लाये  गये इस प्रस्ताव को लेकर  दूसरे राज्यों से भी लोग जिज्ञासा प्रकट कर रहे हैं.अन्य राज्यों से भी मध्यप्रदेश सरकार के इस प्रस्ताव का प्रारुप मांगा जा रहा है.

इस फैसले के पीछे सरकार का क्या है उद्देश्य ?

कैबिनेट से पास हुए इस नये प्रस्ताव के बारे मे सीएम मोहन यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि मध्यप्रदेश में लोगों के कल्याण और उन्हें अपनी संस्कृति से जोड़ने के लिए अलग अलग क्षेत्रो में सरकार कई निर्णय ले रही है . लगातार लिये जा रहे फैसलों से विभिन्न क्षेत्रों में व्यवस्थाओं में सुधार भी आ रहा है. ऐसा ही एक प्रयास कुलपति के संबोधन को लेकर भी किया जा रहा है. कुलपति को कुलगुरु कहने में एक आत्मियता , स्नेह और सम्मान का भाव निहित है. सीएम मोहन यादव ने कहा कि  सरकार के इस प्रस्ताव को राज्य मंत्रिपरिषद का भी समर्थन मिला है, मंत्रिपरिषद ने इस प्रस्ताव का अनुमोदन किया है.

 गोवंश की  हत्या की मंशा मंशा का परिवहन करने वाले की खैर नहीं

मीडिया से बात करते हुए सीएम यादव ने गोवंश की हत्या के सिलसिले में भी बात की .  सीएम मोहन यादव ने कहा कि राज्य में गोवंश की हत्या की मंशा लेकर गोवंश का परिवहन करने वाले न्यायलय से अक्सर छूट जाते हैं. अब नियम कानून का उल्लंघन करने  पर पकड़े गए वाहनों के मामले में वाहनों को राजसात किया जायेगा, वाहन जब्त किये जायेंगे ,उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा. सीएम मोहन यादव की सरकार मध्यप्रदेश में गोवंश की हत्या के मामलों को लेकर बेहद संवदनशील है, और इस दिशा में लगातार सरकार कई तरह के सुरक्षा कदम उठा रही है.

ये भी पढ़े :- Barbados Hurricanes : World Cup में जीत का तूफान मचाने वाली टीम इंडिया मौसम के तूफान में फंसी,बारबाडोस में भारी बारिश-तूफान की चेतावनी

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news