Friday, November 22, 2024

Sanjay Singh: 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा संजय सिंह, दिल्ली हाई कोर्ट में भी सुनवाई 17 अक्तूबर तक टली

शुक्रवार को दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को 27 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में भेजा. संजय सिंह को 4 अक्तूबर को उनके घर पर ईडी के छापे के बाद गिरफ्तार किया गया था. दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति में कथित अनियमितताओं से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पहले उन्हें 10 अक्तूबर और फिर 13 अक्तूबर तक ईडी की रिमांड में सौंपा गया था.


दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई मंगलवार तक टली

वहीं शुक्रवार को संजय सिंह ने दिल्ली उच्च न्यायालय में रद्द की गई दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति में कथित अनियमितताओं से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अपनी गिरफ्तारी के खिलाफ याचिका का दायर की थी. मुख्य न्यायाधीश सतीश चंद्र शर्मा और न्यायमूर्ति संजीव नरूला की पीठ ने इस मामले में ईडी को नोटिस जारी कर सिंह की याचिका पर जवाब मांगा है. इसके साथ ही मामला मंगलवार सुबह 11:30 बजे के लिए स्थगित कर दिया है. संजय सिंह की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता विक्रम चौधरी ने पैरवी करते हुए कहा कि मेरे मुवक्किल को ईडी ने कभी कोई नोटिस जारी नहीं किया न जांच के लिए बुलाया. इस तरह बिना उचित कारण बताए उनकी गिरफ्तारी करना अन्याय है. इसपर ईडी का प्रतिनिधित्व कर रहे ज़ोहेब हुसैन ने कहा कि उन्हें जवाब देने के लिए समय दिया जाना चाहिए. जिसके बाद कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई मंगलवार 17 अक्तूबर तक स्थगित कर दी.

आप ने किया संजय सिंह के समर्थन में प्रदर्शन

वहीं शुक्रवार को फिर एक बार आम आदमी पार्टी (AAP) कार्यकर्ताओं ने पार्टी सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. AAP सांसद संजय सिंह को ईडी ने दिल्ली एक्साइज पॉलिसी मामले में 4 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था.

ये भी पढ़ें-CEC meet on MP: मध्य प्रदेश में कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली सूची नवरात्रि के पहले दिन जारी होगी-सुरजेवाला

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news