Friday, November 8, 2024

Remand के बाद Court में पेश किए गए सांसद Sanjay Singh, कह दी ऐसी बात कि उड़ गए सबके होश

दिल्ली : आबकारी घोटाला मामले में गिरफ्तार किये गये आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद Sanjay Singh को आज राऊज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट में पेशी के दौरान जब Sanjay Singh को जब राउज एवेन्यू कोर्ट परिसर में लाया जा रहा था तब मीडिया के सामने से गुजरते हुए संजय सिंह ने कहा कि उनके साथ प्रधानमंत्री बच्चों का खेल खेल रहे हैं. उन्हें यातना दी जा रही है. संजय सिंह ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री की यातना देने के पैमाने को देख रहा हूं.

4 अक्टूबर को Sanjay Singh को ईडी ने किया था गिरफ्तार

आप राज्य सभा सांसद संजय सिंह को इडी ने 4 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था. फिर पहली बार संजय सिंह को कोर्ट में पेश करने के दौरान ईडी ने संजय सिंह से पूछताछ और डिजिटल सबूतों के साथ सक्षात्कार कराने के लिए 10 दिन की रिमांड मांगी थी. कोर्ट ने तब 5 दिन की रिमांड मंजूर किया था. आज 10 अक्टूबर को संजय सिंह की  5 दिन की रिमांड पूरी होने के बाद उन्हें एक बार फिर से  दोपहर 2 बजे  राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया.

संजय सिंह की गिरफ्तारी के खिलाफ प्रदर्शन

इस बीच दिल्ली में संजय सिंह की गिरफ्तारी के खिलाफ आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता सड़कों पर प्रदर्शन करने उतर गये हैं. दिल्ली पुलिस ने प्रदर्शनकर  रहे कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया है.

मनीष सिसोदिया भी हैं ईडी की गिरफ्त में

दिल्ली आबकारी घोटाला मामले में संजय सिंह से पहले दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को भी ईडी ने गिरफ्तार किया है.  दिल्ली आबकारी घोटाला मामले में संजय सिंह से पहले दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को भी ईडी ने गिरफ्तार किया है.  मनीष सिसोदिया को दिल्ली शराब घोटाला मामले में पहले सीबीआई ने 10 मार्च को गिरफ्तार किया था, फिर सीबीआई की गिरफ्तारी के बीच में ही ईडी ने भी भ्रष्टाचार विरोधी कानून और मनी लांड्रिंग के मामले में 26 मार्च को गिरफ्तार कर लिया था. अब मनीष सिसोदिया भी 26 मार्च से ईडी की कस्टडी में हैं. मनीष सिसोदिया पर शराब घोटाला मामला और मनी लांड्रिंग  दोनों मामले चल रहे हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news