दिल्ली : आबकारी घोटाला मामले में गिरफ्तार किये गये आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद Sanjay Singh को आज राऊज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट में पेशी के दौरान जब Sanjay Singh को जब राउज एवेन्यू कोर्ट परिसर में लाया जा रहा था तब मीडिया के सामने से गुजरते हुए संजय सिंह ने कहा कि उनके साथ प्रधानमंत्री बच्चों का खेल खेल रहे हैं. उन्हें यातना दी जा रही है. संजय सिंह ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री की यातना देने के पैमाने को देख रहा हूं.
#WATCH आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट में लाया गया। pic.twitter.com/TarB5ZZd6H
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 10, 2023
4 अक्टूबर को Sanjay Singh को ईडी ने किया था गिरफ्तार
आप राज्य सभा सांसद संजय सिंह को इडी ने 4 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था. फिर पहली बार संजय सिंह को कोर्ट में पेश करने के दौरान ईडी ने संजय सिंह से पूछताछ और डिजिटल सबूतों के साथ सक्षात्कार कराने के लिए 10 दिन की रिमांड मांगी थी. कोर्ट ने तब 5 दिन की रिमांड मंजूर किया था. आज 10 अक्टूबर को संजय सिंह की 5 दिन की रिमांड पूरी होने के बाद उन्हें एक बार फिर से दोपहर 2 बजे राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया.
#WATCH AAP के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट में लाया गया।
संजय सिंह को दिल्ली एक्साइज पॉलिसी मामले में 4 अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया था। pic.twitter.com/X0JlqhckOn
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 10, 2023
संजय सिंह की गिरफ्तारी के खिलाफ प्रदर्शन
इस बीच दिल्ली में संजय सिंह की गिरफ्तारी के खिलाफ आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता सड़कों पर प्रदर्शन करने उतर गये हैं. दिल्ली पुलिस ने प्रदर्शनकर रहे कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया है.
#WATCH | Delhi: Delhi Police detains AAP workers protesting against the arrest of AAP MP Sanjay Singh by ED in connection with the Delhi Excise policy case, on 4th October. pic.twitter.com/iw4j2Yojh4
— ANI (@ANI) October 10, 2023
मनीष सिसोदिया भी हैं ईडी की गिरफ्त में
दिल्ली आबकारी घोटाला मामले में संजय सिंह से पहले दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को भी ईडी ने गिरफ्तार किया है. दिल्ली आबकारी घोटाला मामले में संजय सिंह से पहले दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को भी ईडी ने गिरफ्तार किया है. मनीष सिसोदिया को दिल्ली शराब घोटाला मामले में पहले सीबीआई ने 10 मार्च को गिरफ्तार किया था, फिर सीबीआई की गिरफ्तारी के बीच में ही ईडी ने भी भ्रष्टाचार विरोधी कानून और मनी लांड्रिंग के मामले में 26 मार्च को गिरफ्तार कर लिया था. अब मनीष सिसोदिया भी 26 मार्च से ईडी की कस्टडी में हैं. मनीष सिसोदिया पर शराब घोटाला मामला और मनी लांड्रिंग दोनों मामले चल रहे हैं.