Friday, March 14, 2025

Loksabha में बोले राहुल गांधी-मणिपुर में हुई है भारत माता की हत्या,बयान के बाद सदन में जोरदार हंगामा

नई दिल्ली  लोकसभा (Loksabha )में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि वर्तमान राजनीति ने मणिपुर में हिंदुस्तान की हत्या कर दी है. मणिपुर में हिंदुस्तान नहीं बचा है .राहुल गांधी के इस बयान पर संसद (Loksabha )में जोरदार हंगामा हुआ.

राहुल गांधी के बयान पर Loksabha में हंगामा

राहुल गांधी के बयान के बाद सदन में इतना जोरदार हंगामा हुआ कि अध्यक्ष ओम बिड़ला को सदस्यों के कहना पड़ा कि इस तरह से नहीं चल पायेगा.

राहुल गांधी ने अपने भाषण को जारी रखते हुए यहां तक कह दिया कि मणिपुर में भारत की हत्या हुई है औऱ ये सरकार देशद्रोही है. मणिपुर में देश की हत्या हुई है.

गृहराज्यमंत्री किरेन रिजीजू ना जताया विरोध

काफी देर तक जारी शोर शराबे के बीच गृह राज्यमंत्री किरन रीजीजू ने राहुल गांधी के बयान पर विरोध जताते हुए कहा कि कई दशकों तक नार्थ इस्ट में हजारों लोगों की हत्या हुई है.इसकी जिम्मेदार कांग्रेस पार्टी है. नार्थ इस्ट में जितनी मिलिटेंसी है वो सब कुछ कांग्रेस पार्टी की पैदा की हुई है.

 मैं अपनी मां की हत्या की बात कर रहा हूं- राहुल गांधी

राहुल गांधी के भारत मां की हत्या के बयान पर एक बार फिर से सदन में जोरदार हंगामा हुआ, लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि भारत हम सभी की मां है.यहां बोलते हुए इस बात का ख्याल रखा जाये. इसपर राहुल गांधी ने कहा कि जी हां मैं यहां अपनी मां की हत्या की बात कर रहा हूं. मै आदर के साथ बोल रहा हूं लेकिन आपने ( सरकार ने ) मणिपुर में मां की हत्या की है .राहुल गांधी ने  जोर देते हुए कहा कि जब तक मणिपुर में हिंसा बंद नहीं होगी इसी तरह से आप मेरी मां की हत्या करते रहैंगे.

 मणिपुर में सेना एक दिन में शांति ला सकती है – राहुल गांधी

राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि हमारे देश की सेना एक दिन में मणिपुर में शांति ला सकती है लेकिन सरकार मणिपुर में सेना का प्रयोग नहीं कर रही है. राहुल गांधी ने एक बार फिर से अडानी अंबानी का नाम लेते हुए कहा कि सरकार केवल उनकी बात सुनती है.

राहुल गांधी पीएम मोदी की तुलना रावण से की

राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर जनता की आवाज दरकिनार कर केवल दो लोगों की आवाज सुनने का आरोप लगाया. राहुल गांधी ने  कहा कि जिस तरह से  रावण केवल कुंभकर्ण और मेघनाद की सुनता था, उसी तरह से पीएम मोदी केवल अमित शाह और अडानी की सुनते हैं. संसद में राहुल गांधी के इस बयान के बाद हंगामा मच गया.

राहुल गांधी के इस बयान पर लोकसभा स्पीकर ने चेतावनी देते हुए कहा कि आप संयमित बोले. सदन की गरिमा का ख्याल रखें.लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर बहस जारी है. राहुल गांधी के बाद स्मृति ईरानी ने मोर्चा संभाला  और कांग्रेस की सरकार पर जम कर हमले किये.

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news