Monday, December 23, 2024

Mother dairy: दिल्ली-NCR में मदर डेयरी का दूध हुआ महंगा, मंगलवार से 2 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ दूध

दिल्ली-एनसीआर इलाके में दुग्ध विक्रेता कंपनी मदर डेयरी ने अपने दूध के दाम बढ़ाने की घोषणा की है. मंगलवार से दो रुपये प्रति लीटर महंगा मिलेगा मदर डेयरी (Mother dairy) का दूध.
इस साल मदर डेयरी दिल्ली-एनसीआर के इलाके में दूध के दाम बढ़ाने का यह पांचवां मौका है. दिल्ली एवं आसपास के इलाकों में मदर डेयरी (Mother dairy) रोजाना 30 लाख लीटर से ज्यादा दूध की बिक्री करती है.

दाम बढ़ाने के बाद कितने का मिलेगा दूध

दाम बढ़ने के बाद अब मदर डेयरी (Mother dairy) के फुल क्रीम दूध का दाम 66 रुपये प्रति लीटर हो गया है, जबकि टोंड दूध की बदली कीमत 53 रुपये प्रति लीटर होगी. वहीं डबल टोंड दूध मंगलवार से 47 रुपये प्रति लीटर मिलेगा. वैसे आपको बता दें मदर डेयरी ने गाय के दूध की थैली और टोकन से खरीदे जाने वाले दूध के दाम में कोई बदलाव नहीं किया है.

ये भी पढ़े- Tunish Suicide Case:श्रद्धा वॉकर हत्याकांड ने ली तुनिशा शर्मा की जान ?

दूध की ज्यादा मांग के चलते बढ़ाएं दाम

मदर डेयरी (Mother dairy) का कहना है कि इस साल दूध की कीमतों में वृद्धि की वजह दूध की ज्यादा मांग है. इसके साथ ही कंपनी ने दूध की ज्यादा कीमत के लिए दुग्ध उत्पादक किसानों से की जाने वाली खरीद की लागत बढ़ने को भी जिम्मेदार बताया. कंपनी का कहना है कि पिछले साल की तुलना में इस साल दूध की खरीद लागत करीब 24 प्रतिशत ज्यादा बढ़ गई है.
कंपनी ने ये भी कहा कि, ‘‘दुग्ध उद्योग के लिए यह एक अप्रत्याशित साल रहा है. इस साल त्योहारों के बाद भी दूध की मांग में कमी नहीं आई. उपभोक्ताओँ और संस्थानों दोनों की ही दूध की मांग में तेजी देखने को मिल रही है. कंपनी का कहना कि वहीं कच्चे दूध की खरीद दिवाली के बाद भी तेजी नहीं पकड़ पाई है.’’

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news