Jharkhand First Phase Poll: बुधवार को झारखंड में 81 सदस्यीय विधानसभा के पहला चरण का मतदान हुआ. इस चरण में 43 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान हुआ बाकी 38 सीटों पर 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. चुनाव आयोग के आकड़ों के मुताबिक बुधवार को शाम 5 बजे तक 43 सीटों पर 64% से अधिक हुआ मतदान.
जबकि दोपहर 1 बजे तक 43 विधानसभा क्षेत्रों में करीब 46.25 प्रतिशत मतदान हुआ था. वहीं सुबह 11 बजे तक खूंटी जिले में सबसे अधिक 34.12 प्रतिशत मतदान हुआ, इसके बाद गुमला में 33.86 प्रतिशत, लोहरदगा में 33.44 प्रतिशत और सिमडेगा में 33.18 प्रतिशत मतदान हुआ.
Jharkhand First Phase Poll: में कुल 638 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे.
पहले चरण में 43 सीटों के लिए 73 महिलाओं समेत कुल 638 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में हेमंत सोरेन की झारखंड मुक्ति मोर्चा ने 30 सीटें जीती थीं, भारतीय जनता पार्टी ने 25 और कांग्रेस ने 16 सीटें जीती थीं. पिछले विधानसभा चुनाव के बाद झामुमो, कांग्रेस और राजद के गठबंधन ने सरकार बनाई और हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री बने.
दूसरे चरण में 20 नवंबर को पड़ेंगे वोट
43 निर्वाचन क्षेत्रों में 17 सामान्य सीटें, 20 अनुसूचित जनजातियों के लिए आरक्षित और छह अनुसूचित जातियों के लिए हैं. शेष 38 सीटों पर 20 नवंबर को दूसरे चरण में मतदान होगा.
भारत के चुनाव आयोग (ईसीआई) ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए थे क्योंकि 31 निर्वाचन क्षेत्रों में 950 मतदान केंद्रों को “संवेदनशील” के रूप में पहचाना गया है. मॉक पोल सुबह 5.30 बजे शुरू हुआ, जबकि नियमित मतदान सुबह 7 बजे शुरू होकर शाम 5 बजे तक चला. “संवेदनशील” बूथों पर मतदान शाम 4 बजे समाप्त हो गया था.
Jharkhand voting: वोटर्स की सुविधा का किया गया था पूरा इंतेज़ाम
रांची विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर उत्कर्ष कुमार ने कहा, “सभी मतदान केंद्रों पर पीने का पानी, शौचालय और वेब-कास्टिंग की सुविधा सहित सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध हैं. मतदान के लिए सभी तैयारियां पूरी हैं. मतदान केंद्रों पर सुरक्षा और सीएपीएफ तैनात हैं. चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित सभी नियमों और विनियमों का पालन किया जा रहा है.”
ये भी पढ़ें-Uddhav Bag checking row: ईसी के अधिकारियों ने एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार के बैग चेक किए