वाराणसी सावन के पहले सोमवार को बाबा मार्कण्डेय महादेव के दर्शन के देश के कोने कोने से भक्ते पहुंचे. रविवार शाम से ही भक्तों ने कतार लगाने शुरु कर दिये थे. सोमवार को प्रात: कालीन मंगला आरती के बाद आम भक्तों के दर्शन के लिए बाबा के द्वार खोल दिये गये.
दिन से लेकर रात तक भक्तों की कतार लगी रही. अभी तक मिले आंकड़े के मुताबिक इस 6 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने सावन के पहले सोमवार को बाबा भालेनाथ के दर्शन किये.
पिछले साल (2022) सावन के पहले सोमवार को यहां एक दिन में 5 . 76,573 भक्तों ने दर्शन किये .जो अपने आप में एक रिकार्ड था. इस साल बाबा के भक्तों ने वो रिकार्ड भी तोड़ दिया है.
इस साल काशी में भक्तो के स्वागत के लिए सरकार ने खास इंतजाम किये. घाटों और शहर में कारपेट्स लगाने के साल साथ लाइन में खड़े भक्तो के उपर हेलिकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई.
पूरा शहर केसरिया रंग मे रंगा नजर आया.
दूर दूर से आये भक्त रात भर अपनी बारी का इंतजार करते हुए बाबा की भक्ति मे ंलीन नजर आये. कोई गात रहा कोई नाचता रहा. पूरा शहर शिवभक्ति में लीन नजर आया
पूरा काशी हर-हर महादेव की ध्वनी से गूंजता रहा. इस साल योगी सरकार की तरफ से भक्तों के लिए फल, प्रसाद और ठंढे जल की व्यवस्था की गई.ऐसे भी कुछ लोग दर्शन के लिए पहुंचे जो दिव्यांग थे. उन्हें पुलिस के जवानों ने गोद मे उठाकर दर्शन कराये. शहर में 360 डिग्री सुरक्षा इंतजाम किये गये. पुलिस बल के साथ साथ NCC की गर्ल्स कैडेट्स को भी वॉलेंटियर्स के तौर पर तैनात किया गया.