Thursday, February 6, 2025

Kashi Vishwanath : सावन के पहले सोमवार को भक्तों ने तोड़ा दर्शन का रिकार्ड, 6 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने बाबा के दर्शन किये.

वाराणसी  सावन के पहले सोमवार को बाबा मार्कण्डेय महादेव के दर्शन के देश के कोने कोने से भक्ते पहुंचे. रविवार शाम से ही भक्तों ने कतार लगाने शुरु कर दिये थे. सोमवार को प्रात: कालीन मंगला आरती के बाद आम भक्तों के दर्शन के लिए बाबा के द्वार खोल दिये गये.

Kashi Vishwanath Temple
Kashi Vishwanath Temple

दिन से लेकर रात तक भक्तों की कतार लगी रही. अभी तक मिले आंकड़े के मुताबिक इस 6 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने सावन के पहले सोमवार को बाबा भालेनाथ के दर्शन किये.

kashi vishwanath on sawan 1st monday 2023
kashi vishwanath on sawan 1st monday 2023

पिछले साल (2022) सावन के पहले सोमवार को यहां एक दिन में 5 . 76,573 भक्तों ने दर्शन किये .जो अपने आप में एक रिकार्ड था. इस साल बाबा के भक्तों ने वो रिकार्ड भी तोड़ दिया है.

 

इस साल काशी में भक्तो के स्वागत के लिए सरकार ने खास इंतजाम किये. घाटों और शहर में कारपेट्स लगाने के साल साथ लाइन में खड़े भक्तो के उपर हेलिकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई.

kashi Flowers showered by helicopter
kashi Flowers showered by helicopter

पूरा शहर केसरिया रंग मे रंगा नजर आया.  

दूर दूर से आये भक्त रात भर अपनी बारी का इंतजार करते हुए बाबा की भक्ति मे ंलीन नजर आये. कोई गात रहा कोई नाचता रहा. पूरा शहर शिवभक्ति में लीन नजर आया

kashi vishwanath special arrangement
kashi vishwanath special arrangement

पूरा काशी हर-हर महादेव की ध्वनी से गूंजता रहा. इस साल योगी सरकार की तरफ से भक्तों के लिए फल, प्रसाद और ठंढे जल की व्यवस्था की गई.ऐसे भी कुछ लोग दर्शन के लिए पहुंचे जो दिव्यांग थे. उन्हें पुलिस के जवानों ने गोद मे उठाकर दर्शन कराये. शहर में 360 डिग्री सुरक्षा इंतजाम किये गये. पुलिस बल के साथ साथ NCC की गर्ल्स कैडेट्स को भी वॉलेंटियर्स के तौर पर तैनात किया गया.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news