पटना, (अभिषेक झा, ब्यूरो चीफ):मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव आज (गुरुवार) को एक दिवसीय दौरे पर बिहार पहुंचे. एमपी के मुख्यमंत्री मोहन यादव का पटना एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत हुआ. मोहन यादव के बिहार दौरे को यादव वोट बैंक को लुभाने की बीजेपी की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है.
इस्कॉन मंदिर पहुंचे एमपी के सीएम मोहन यादव
एक दिन के अपने बिहार दौरे के दौरान एमपी के सीएम पटना के इस्कॉन मंदिर पहुंचे. उनके साथ बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी और नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा भी मौजूद थे. यादव ने इस्कॉन मंदिर पहुंच कर राधा रानी और भगवान कृष्ण की पूजा अर्चना की और आशीर्वाद लिया. वे भगवान की आरती में भी शामिल हुए. इस्कॉन मंदिर पहुंचने पर मुख्यमंत्री का इस्कॉन मंदिर के अध्यक्ष कृष्ण कृपादास जी ने स्वागत किया तथा इस्कॉन के 125 वें साल पर प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा दिए गए सिक्के को उपहार स्वरूप भेट किया.
पार्टी दफ्तर भी पहुंचे मोहन यादव
बिहार के एक दिवसीय निजी दौरे पर पटना पहुंचे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री यादव बीजेपी प्रदेश कार्यालय पहुंचे और कार्यकर्ताओं और नेताओं से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार आकर ऐसा लग रहा है कि घर में ही आया हूं.
5 बीमारू राज्य थे 4 आगे निकल गए : मोहन यादव
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि बिहार में क्षमता की कोई कमी नहीं है, लेकिन नेतृत्व की कमी के कारण आज यह प्रदेश जहां था वहीं आज भी खड़ा है. उन्होंने साफ लहजे में कहा कि एक समय था जब देश में पांच बीमारू राज्य थे, लेकिन चार राज्य आगे निकल गए.
कार्यकर्ता भी पीएम-सीएम बन सकता है-मोहन यादव
उन्होंने कहा कि भाजपा आज विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है. यहां के कार्यकर्ताओं को ऐसा प्रशिक्षण, शिक्षण मिलता है जहां राष्ट्रभक्त के रूप में लोकतंत्र को मजबूत करने का काम किया जाता है. उन्होंने आगे कहा कि बिखरने के अवसर आने के बाद भी मर्यादा बनी रहती है. यादव ने कहा कि भाजपा एक ऐसी पार्टी है जहां छोटे छोटे कार्यकर्ता भी कब पीएम और सीएम बन जाए कोई नहीं जानता.
ये भी पढ़ें-JDU public hearing program: एमपी के सीएम मोहन यादव के बिहार आने से कोई…