भोपाल : मध्यप्रदेश में पिछले एक सप्ताह से चल रहे सस्पेंस को आज खत्म कर दिया गया है और जैसा कि पहले से ही उम्मीद की जा रही थी, बीजेपी ने अपने खेमे से इस पद के लिए एक नये नाम का चयन किया है. नया नाम है मोहन यादव Mohan Yadav. मोहन यादव मध्यप्रदेश के उज्जैन दक्षिण से विधायक हैं और संघ के काफी करीबी मान जाते हैं. सूत्रों के मुताबिक बैठक में जब सीएम के नाम पर मंथन चल रहा था तब पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने ही मोहन यादव Mohan Yadav का नाम सुझाया था. मोहन यादव के नाम पर फिलहाल सभी की सहमति है और इस तरह से प्रदेश की कमान मोहन यादव के हाथों मे देने का फैसला बीजेपी की तरफ से कर लिया गया है. बता दें कि मोहन यादव Mohan Yadav OBC समाज से आते हैं. इस तरह से बीजेपी ने जातीय समीकऱणों का ध्यान रखते हुए सीएम के पद से ओबीसी समाज से आने वाले नेता का चयन कर OBC समाज को साधने की कोशिश की है.
#WATCH | Bhopal | BJP MLA Mohan Yadav appears before the media after being elected as the new Chief Minister of Madhya Pradesh. pic.twitter.com/giMboT8mQl
— ANI (@ANI) December 11, 2023
Mohan Yadav को शिवराज सिंह ने दी बधाई
पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मोहन यादव का नाम मुख्यमंत्री के तौर पर चुने जाने का बाद उन्हे बधाई दी.
#WATCH | BJP leaders including Shivraj Singh Chouhan, congratulate party leader Mohan Yadav after he was named as the new Chief Minister of Madhya Pradesh pic.twitter.com/xzC6aXceBZ
— ANI (@ANI) December 11, 2023
एमपी में होंगे दो डिप्टी सीएम
प्रदेश में सीएम के नाम के साथ ही दो डिप्टी सीएम बनाया जाना तय हुआ है. जगदीश देवड़ा, जो अतिपिछड़ा (SC) समाज से आते हैं उन्हें डिप्टी सीएम बनाया गया है, वहीं ब्राह्मण समाज से आने वाले राजेंद्र शुक्ला को भी डिप्टी सीएम के लिए नामित किया गया है .
केंद्रीय मंत्री से विधायक बने नरेंद्र सिंह तोमर को राज्य में विधानसभा की जिम्मेदारी सौंपी गई है. नरेंद्र सिंह तोमर स्पीकर बनाये गये.
सीएम के नाम के चयन से पहले पार्टी आफिस के बाहर हंगामा
मध्यप्रदेश में सीे मके नाम के चयन के लिए दिल्ली से एक टीम भेजी गई थी जिन्हें विधायकों से बात करके ये तय करना था कि प्रदेश की कमान किये सौंपी जाये. जिस समय भोपाल के बीजेपी कार्यालय में सीएम के नां पर मंथन चल रहा था उसी समय पार्टी आफिस के बाहर केंद्रीय मंत्री रहे प्रल्हाद पटेल और पूर्व सीएम शिवराज सिंह के समर्थक हंगामा कर रहे थे. मध्यप्रदेश में सीएम के पद की रेस में प्रल्हाद पटेल से लेकर शिवराज सिंह ज्योतिरादित्य सिंधिया , नरेंद्र तोमर , कैलाश विजयवर्गीय और वीडी शर्मा का नाम भी लिया जा रहा था. खबर है कि सीएम के पद के लिए नाम तय हो जाने के बाद प्रल्हाद पटेल की घर के बार सुरक्षा बढ़ाई गई है.
कौन है एमपी से नामित नये सीएम मोहन यादव
डा. मोहन यादव भारतीय जनता पार्टी से उज्जैन दक्षिण से विधायक है. इनका जन्म मद्यप्रदेश के उज्जैन में ही 25 मार्च 1965 को श्री पूनम यादव के घर हुआ. इनकी प्रारंभिक शिक्षादीक्षा उज्जैन में ही हुई. इन्होने स्नातक (BSC) की पढ़ाई उज्जैन से ही किया. राजनीति विज्ञान में एमए, फिर LLB किया . एमबीए के साथ पीएचडी किया और डाक्टर की उपाधि प्राप्त की.
मोहन यादव के परिवार में उनकी पत्नी पूनम यादव, दो बेटे और एक बेटी हैं.